जमीन विवाद में मारपीट दोनों पक्ष ने कराया केस
कहलगांव : घोघा थाना क्षेत्र के ओलपुरा में जमीन विवाद के कारण दो पक्षों में मारपीट हुई. जिस कारण नमामि गंगे के प्रखंड संयोजक अवध बिहारी पाठक जख्मी हो गये जिसका इलाज भागलपुर में कराया जा रहा है. घोघा थाना में दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. घटना 26 मार्च की […]
कहलगांव : घोघा थाना क्षेत्र के ओलपुरा में जमीन विवाद के कारण दो पक्षों में मारपीट हुई. जिस कारण नमामि गंगे के प्रखंड संयोजक अवध बिहारी पाठक जख्मी हो गये जिसका इलाज भागलपुर में कराया जा रहा है. घोघा थाना में दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. घटना 26 मार्च की शाम लगभग सात बजे की है.
अवध पाठक द्वारा दिये आवेदन के अनुसार, 26 मार्च की शाम में एकाएक उसके घर में एकाएक रोड़ेबाजी शुरू हो गयी. जब उसने घर का मुख्य दरवाजा खोला तो महदेवापुर के रहीश यादव, बिठला यादव, मनोज यादव, छतीश यादव सहित 20 से 25 लोग ईंट बरसाते नजर आये. मुझे देखते ही कुछ लोग मुझे लाठी और रड से पिटाई करने लगे और कुछ लोग घर के अंदर घुसकर मेरे परिवार वालों को मारने का प्रयास करने लगे. इस बीच गांव के लोग आये गये तो सभी वहां से भाग निकले.