मालिक ने नहीं दिये पैसे तो लगायी थी आग

भागलपुर : आदमपुर में आकाशवाणी के पास फास्ट फूड की दुकान मिर्च मसाला में शुक्रवार की रात आग लगाने के मामले में जोगसर पुलिस ने गोड्डा निवासी पिंटू कुमार दास को जोगसर थानाक्षेत्र के सतीश सरकार लेन से बुधवार की शाम को गिरफ्तार किया. अपने इकबालिया बयान में पिंटू ने पुलिस को बताया कि उसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2018 4:12 AM

भागलपुर : आदमपुर में आकाशवाणी के पास फास्ट फूड की दुकान मिर्च मसाला में शुक्रवार की रात आग लगाने के मामले में जोगसर पुलिस ने गोड्डा निवासी पिंटू कुमार दास को जोगसर थानाक्षेत्र के सतीश सरकार लेन से बुधवार की शाम को गिरफ्तार किया. अपने इकबालिया बयान में पिंटू ने पुलिस को बताया कि उसके परिजन की तबीयत खराब थी. उसने बतौर एडवांस छह हजार रुपये मांगा. मालिक ने नहीं दिया तो उसने रेस्टोरेंट में आग लगा दी थी.

इस बाबत जोगसर थानेदार मनीष कुमार ने बताया कि गिरफ्तार पिंटू के खिलाफ धारा 436 आइपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. गुरुवार को उसे कोर्ट के जरिये जेल भेज दिया जायेगा. गौरतलब हो कि 23 मार्च की रात में जोगसर थानाक्षेत्र के सीसी मुखर्जी रोड स्थित मिर्च मसाला रेस्टोरेंट में आग लग गयी थी. पुलिस ने मामले की जब पड़ताल की तो पता चला कि आग लगी नहीं बल्कि लगायी गयी है. सीसीटीवी फुटेज में रेस्टोरेंट के कर्मचारी पिंटू दास द्वारा आग लगाये जाने की पुष्टि हुई. अंततोगत्वा उसे बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया.

Next Article

Exit mobile version