भागलपुर मामला : अर्जित शाश्वत ने HC में डाली याचिका, अपने खिलाफ दर्ज FIR रद्द करने की मांग

पटना : बिहारमें भागलपुर के नाथनगर उपद्रव मामले में आरोपी बने केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के पुत्र एवं भाजपा नेता अर्जित शाश्वत ने पटना हाई कोर्ट में याचिकादायरकी है. जिसमेंउन्होंने अपने खिलाफ दर्जएफआइआर को रद्द करने की मांग की है. वहीं भागलपुर एसएसपी केअनुसार,अर्जित शाश्वत को पुलिस जल्द ही गिरफ्तारकरनेमें कामयाब होगी. मीडिया रिपोर्ट के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2018 5:01 PM

पटना : बिहारमें भागलपुर के नाथनगर उपद्रव मामले में आरोपी बने केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के पुत्र एवं भाजपा नेता अर्जित शाश्वत ने पटना हाई कोर्ट में याचिकादायरकी है. जिसमेंउन्होंने अपने खिलाफ दर्जएफआइआर को रद्द करने की मांग की है. वहीं भागलपुर एसएसपी केअनुसार,अर्जित शाश्वत को पुलिस जल्द ही गिरफ्तारकरनेमें कामयाब होगी.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सीनियर एसपी मनोज कुमारकेमुताबिक अर्जित शाश्वत की गिरफ्तारीके लिए पुलिस की एक विशेष टीम का गठन किया गया है. उनकी गिरफ्तारी के लिये जिले समेत आसपास के इलाकों में लगातार छापेमारी की जा रही है. गौर हो कि भागलपुर के नाथनगर उपद्रव मामले में आरोपी बने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी चौबे के पुत्र और भाजपा नेता अर्जित शाश्वत की गिरफ्तारीको लेकर सूबेमें सियासी बयानबाजी का सिलसिला लगातारजारी है. विपक्ष उनकीअबतक गिरफ्तारीनहीं होने को लेकर नीतीश सरकार पर लगातार हमलावर है. इन सबकेबीच भागलपुर के सीनियर एसपी मनोज कुमार ने अर्जित शाश्वत सहित अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी शीघ्र कर लेने का दावा किया है.

Next Article

Exit mobile version