आज मिनी ग्रिड बंद, 10 लाख आबादी की रहेगी बत्ती गुल

भागलपुर : सरकारी बिजली कंपनी ने अलीगंज विद्युत उपकेंद्र (मिनी ग्रिड) के आपूर्ति लाइन भागलपुर-1 व दो को शुक्रवार को बंद रखने का फैसला लिया है. सुबह आठ से साढ़े 10 बजे तक बिजली बंद रहेगी. यह जानकारी असिस्टेंट इंजीनियर दीपक कुमार चौधरी ने दी. उन्हाेंने बताया कि 33 केवीए लाइन का ब्रेकर बदलने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2018 4:05 AM

भागलपुर : सरकारी बिजली कंपनी ने अलीगंज विद्युत उपकेंद्र (मिनी ग्रिड) के आपूर्ति लाइन भागलपुर-1 व दो को शुक्रवार को बंद रखने का फैसला लिया है. सुबह आठ से साढ़े 10 बजे तक बिजली बंद रहेगी. यह जानकारी असिस्टेंट इंजीनियर दीपक कुमार चौधरी ने दी. उन्हाेंने बताया कि 33 केवीए लाइन का ब्रेकर बदलने के लिए बिजली बंद रखा जायेगा.

10 लाख की आबादी की बत्ती गुल रहेगी. भागलपुर-1 पर जगदीशपुर, नाथनगर विद्युत उपकेंद्र सहित मोजाहिदपुर पावर हाउस की लाइन स्थापित है. आपूर्ति लाइन भागलपुर-2 पर विक्रमशिला, मिरजानहाट, पटल बाबू, कजरैली, आकाशवाणी व हबीबपुर फीडर की लाइन है. दोनों आपूर्ति लाइन बंद रहने से उक्त विद्युत उपकेंद्र व फीडर प्रभावित होगा.

चार घंटे ब्रेकडाउन पर रही बिजली
बुधवार देर रात अलीगंज विद्युत उपकेंद्र की 33 केवीए लाइन ब्रेक डाउन हो गयी. इसके साथ ही इलाका अंधेरे में डूब गया. सुबह चार बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रही, इससे उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ा. कस्टमर केयर नहीं रहने से उपभोक्ता किसी से शिकायत तक नहीं कर सके और न ही उन्हें इस बात की जानकारी मिल सकी कि आखिर कब तब बिजली मिलेगी. सरकारी बिजली कंपनी के इस कार्यशैली से उपभोक्ताओं में नाराजगी है.
सुबह आठ से साढ़े 10 बजे तक बिजली बंद रख मुख्य लाइन का बदला जायेगा ब्रेकर
आज खुले रहेंगे काउंटर, जमा लिया जायेगा बिल : शुक्रवार को बिल कलेक्शन काउंटर खुले रहेंगे. उपभोक्ताओं से बिल जमा लिया जायेगा. काउंटर खुला रखने के संबंध में एसबीपीडीसीएल के महाप्रबंधक (राजस्व) अरविंद कुमार स्तर से नोटिफिकेशन जारी हुआ है, जिसमें कहा गया है कि कुछ समुदाय वर्ग के कर्मियों को अवकाश की सुविधा प्रदान की जायेगी.
सार्वजनिक अवकाश शुक्रवार के दिन कलेक्शन काउंटर पर कार्यरत कर्मियों को किसी दूसरे कार्य दिवस के दिन अवकाश प्रदान किया जा सकता है. शहरी क्षेत्र में अलीगंज, मोजाहिदपुर, कचहरी चौक व नाथनगर बिजली ऑफिस में कलेक्शन काउंटर है.

Next Article

Exit mobile version