एसटीएफ के लिए 2009 बैच के सब इंस्पेक्टर दे सकेंगे आवेदन
पुलिस महानिदेशक के आदेश पर पुलिस महानिरीक्षक (अभियान) ने वरीय पुलिस अधीक्षक को भेजा पत्र, मांगी सूची भागलपुर : स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) को सुसंगठित करने की तैयारी जोरों पर है. एसटीएफ में रिक्त अवर पुलिस निरीक्षकों के पद को भरने के लिए पुलिस महानिरीक्षक (अभियान) द्वारा राज्य के सभी जिलों के एसएसपी/एसपी को पत्र […]
पुलिस महानिदेशक के आदेश पर पुलिस महानिरीक्षक (अभियान) ने वरीय पुलिस अधीक्षक को भेजा पत्र, मांगी सूची
भागलपुर : स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) को सुसंगठित करने की तैयारी जोरों पर है. एसटीएफ में रिक्त अवर पुलिस निरीक्षकों के पद को भरने के लिए पुलिस महानिरीक्षक (अभियान) द्वारा राज्य के सभी जिलों के एसएसपी/एसपी को पत्र जारी किया गया है. पत्र के अनुसार एसटीएफ में जाने के इच्छुक 2009 या उसके बाद के वर्षों से सीधे नियुक्त हुए पुलिस अवर निरीक्षक एसटीएफ जाने के लिए अपने एसएसपी को आवेदन दे सकते हैं. यह पत्र पुलिस महानिदेशक के आदेश पर पुलिस महानिरीक्षक (अभियान) ने सभी जिलों के एसएसपी और एसपी को पत्र लिखा है.
पुलिस महानिरीक्षक द्वारा जारी किये गये पत्र में लिखा गया है कि सभी जिलों के एसएसपी/एसपी अपने अधीनस्थ 2009 या उसके बाद नियुक्त पुलिस अवर निरीक्षक (एसआइ) को एसटीएफ में प्रतिनियुक्ति के लिए सूचित करेंगे. इसके लिए ऐसे पुलिस अवर निरीक्षक जोकि विशेष कार्य बल (एसटीएफ) में कार्य करने के इच्छुक हैं.
वे अपना ऐच्छिक आवेदन सेवाभिलेख सहित एसएसपी कार्यालय में उपलब्ध करा सकते हैं. बुधवार को जारी किये गये पत्र के अनुसार उक्त आवेदनों को इच्छुक एसआइ 20 अप्रैल 2018 तक संबंधित अधिकारी के पास उपलब्ध करवाएंगे. वहीं एसएसपी/एसपी उक्त आवेदनों के आधार पर सूची बनाकर पुलिस महानिरीक्षक (अभियान) के समक्ष भेजेंगे.
एसटीएफ में रिक्त पुलिस अवर निरीक्षकों के पद के लिए 2009 या उसके बाद के इच्छुक पुलिस अवर निरीक्षक अपने जिले के एसएसपी या एसपी को आवेदन दे सकते हैं. प्राप्त आवेदनों की सूची मिलने के बाद सभी का फिजिकल टेस्ट लिया जायेगा. जिसके आधार पर एसटीएफ में प्रतिनियुक्ति की जाएगी.
कुंदन कृष्णन, पुलिस महानिरीक्षक (अभियान)