प्रखंडों को एक से अधिक खाता बंद करने के लिए 15 दिनों का मिला समय
भागलपुर : सृजन घोटाले के कारण वित्त विभाग ने प्रखंडों को एक से अधिक खाता बंद करने के लिये 15 दिनों का और समय मिला है. यह अभी तक 31 मार्च तक तय था और इसमें बंद खाते की राशि को सरेंडर करने थे. अधिकतर प्रखंड उक्त कार्रवाई में फेल रहे थे और जिला प्रशासन […]
भागलपुर : सृजन घोटाले के कारण वित्त विभाग ने प्रखंडों को एक से अधिक खाता बंद करने के लिये 15 दिनों का और समय मिला है. यह अभी तक 31 मार्च तक तय था और इसमें बंद खाते की राशि को सरेंडर करने थे. अधिकतर प्रखंड उक्त कार्रवाई में फेल रहे थे और जिला प्रशासन ने मामले में गंभीर होते हुए सख्त कदम उठाने के संकेत दिये थे. विभाग ने पुराने निर्देश में 31 मार्च के बाद एक से अधिक खाता नहीं रहने के मामले में कोई बदलाव नहीं किया है.
31 मार्च को सरेंडर करने की प्रक्रिया होगी अधिक : कोषागार में योजनाओं की राशि सरेंडर करने की प्रक्रिया 31 मार्च को अधिक होगी. एक दिन पहले शुक्रवार को समाहरणालय अंतर्गत विभागों के आवंटन के बिल पास कराने की प्रक्रिया अधिक रही.