लक्ष्य के अनुरूप रजिस्ट्री से कमाई में जिला अव्वल

भागलपुर : वित्तीय वर्ष 2017-18 में जिले के निबंधन विभाग ने लक्ष्य के अनुपात में राजस्व कमाई में राज्य स्तर पर नंबर-1 रहा. हालांकि यह पिछले वित्त वर्ष 2016-17 में राजस्व वसूली की फीसदी का रिकॉर्ड तो नहीं तोड़ सका, मगर कुल वसूली में अधिक रहा. 29 मार्च की शाम तक ही विभाग की आय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2018 4:58 AM

भागलपुर : वित्तीय वर्ष 2017-18 में जिले के निबंधन विभाग ने लक्ष्य के अनुपात में राजस्व कमाई में राज्य स्तर पर नंबर-1 रहा. हालांकि यह पिछले वित्त वर्ष 2016-17 में राजस्व वसूली की फीसदी का रिकॉर्ड तो नहीं तोड़ सका, मगर कुल वसूली में अधिक रहा. 29 मार्च की शाम तक ही विभाग की आय 146 करोड़ से ज्यादा हो गयी.

सरकार ने जिला को 154 करोड़ रुपये की कमाई का लक्ष्य दिया था. आंकड़े बताते हैं कि सदर अनुमंडल में कुल लक्ष्य 108 करोड़ का था, जिसके अनुपात में 109 करोड़ रुपये की कमाई हो गयी. कहलगांव सर्किल में 28 करोड़ के लक्ष्य के अनुपात में 22 करोड़ तथा बिहपुर सर्किल में 18 करोड़ के दिये लक्ष्य के एवज में 16 करोड़ का आंकड़ा छू लिया गया.
पिछले साल 2016-17 में 127.35 करोड़ के एवज में 128 करोड़ रुपये आय पहुंच गया था. निबंधन विभाग के रिकॉर्ड से सामने आ रहा है कि इस बार छोटी प्रॉपर्टी के सौदे अधिक हुए. इसमें 70 फीसदी से ज्यादा सौदे बैंक लोन के जरिये हुए हैं. इस बार प्रॉपर्टी के दाम अधिक नहीं बढ़े और बाजार में बड़ी प्रॉपर्टी की जगह छोटे प्लॉट के बिकने की परंपरा अधिक हुई. जिला अवर निबंधक गौतम कुमार ने बताया कि दस्तावेज निबंधन में सदर भागलपुर में 13 हजार, कहलगांव सर्किल में सात हजार व बिहपुर सर्किल में पांच हजार की संख्या रही.

Next Article

Exit mobile version