उफ ! ये गरमी कैसे जायें स्कूल
गरमी में मुरझा रहे बच्चों के चेहरे आरफीन भागलपुर : प्रचंड गरमी ने भागलपुर के आमजनों का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. लोग घर से नहीं निकल पा रहे हैं. खास कर बच्चों की स्थिति बहुत गंभीर होती जा रही है. बावजूद इसके स्कूलों में छुट्टी नहीं हो रही है. प्राय: सभी स्कूलों (सरकारी व […]
गरमी में मुरझा रहे बच्चों के चेहरे
आरफीन
भागलपुर : प्रचंड गरमी ने भागलपुर के आमजनों का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. लोग घर से नहीं निकल पा रहे हैं. खास कर बच्चों की स्थिति बहुत गंभीर होती जा रही है. बावजूद इसके स्कूलों में छुट्टी नहीं हो रही है. प्राय: सभी स्कूलों (सरकारी व गैर सरकारी) में दिन के 12 बजे छुट्टी होती है. इस समय तेज धूप व गरमी में बच्चे स्कूल से घर पहुंचते हैं. कई अभिभावकों ने बताया कि गरमी को देखते हुए प्रशासन को छुट्टी का निर्णय लेना चाहिए, पर ऐसा नहीं हो रहा है.