अर्जित शाश्वत की तलाश करेगी स्पेशल पुलिस टीम

देश भर में कहीं भी छापेमारी के लिए टीम को मिली अनुमति भागलपुर : 17 मार्च को नाथनगर में दो पक्षों के बीच हुए तनाव मामले में नामजद केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे के बेटे अर्जित शाश्वत चौबे की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया है. गठित पांच सदस्यीय टीम को देश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2018 4:59 AM

देश भर में कहीं भी छापेमारी के लिए टीम को मिली अनुमति

भागलपुर : 17 मार्च को नाथनगर में दो पक्षों के बीच हुए तनाव मामले में नामजद केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे के बेटे अर्जित शाश्वत चौबे की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया है. गठित पांच सदस्यीय टीम को देश भर में कहीं भी छापेमारी की अनुमति मिल गयी है. उक्त टीम के गठन का फैसला एसएसपी द्वारा डीआइजी से गुरुवार देर रात फोन पर हुई बातचीत के बाद लिया गया. गठित टीम में पुलिस निरीक्षक(इंस्पेक्टर) राजेश कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक (एसआइ) विजय कुमार सिंह, सिपाही शंभू कुमार, सिपाही जितेंद्र कुमार और सिपाही दिपेंद्र कुमार को शामिल किया गया है.
यह टीम नाथनगर थाना में दर्ज दो मामले 176/18 और 177/18 मामले के वारंटियों की गिरफ्तारी करेगी. उक्त टीम को वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए देशभर में कहीं भी छापेमारी करने की विशेष अनुमति दी गयी है.
पटना पुलिस की मदद से अर्जित के तीन संभावित ठिकानों पर छापा
अर्जित की गिरफ्तारी मामले में पटना गयी भागलपुर पुलिस की एक टीम पटना पुलिस की मदद से अर्जित के तीन संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी है. हालांकि छापेमारी के लिए गई टीम को निराशा हाथ लगी. पटना गई भागलपुर पुलिस की टीम को अगले आदेश तक पटना में ही रुक कर मामले में अर्जित के लोकेशन की जांच के निर्देश दिये गये हैं.
नाथनगर सांप्रदायिक तनाव मामले में अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए दो निरीक्षक स्तर के पदाधिकारियों की टीम दिल्ली व उत्तर प्रदेश पहुंच चुकी है.
मनोज कुमार, एसएसपी
कोलकाता और दिल्ली में टीम कर सकती है छापेमारी
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को अर्जित का आखिरी लोकेशन कोलकाता में मिला है. गठित स्पेशल टीम मामले में अर्जित शाश्वत चौबे की गिरफ्तारी के लिए कोलकाता जा सकती है. वहीं कोलकाता से फ्लाइट से दिल्ली जाने की संभावना पर उक्त टीम छापेमारी के लिए दिल्ली भी जा सकती है.
अर्जित के अलावा आठ नामजदों की तलाश में भागलपुर में छापा, सभी फरार
नाथनगर कांड संख्या 176/18 में 9 लोगों को सौहार्द बिगाड़ने का आरोप लगाया गया है. इनमें अर्जित शाश्वत चौबे समेत भाजपा नेता अभय कुमार घोष उर्फ सोनू, प्रमोद कुमार वर्मा, संजय भट्ट, देव कुमार पांडेय, सुरेंद्र पाठक, निरंजन सिंह, प्रणव साह व अनूप लाल साह शामिल हैं. उक्त आठ लोगों की तलाश में पुलिस लगातार सभी के घरों और दफ्तरों पर नजर बनाये हुए है. उक्त सभी की तलाश में पुलिस ने उनके भागलपुर के संभावित ठिकानों पर भी छापेमारी की है.

Next Article

Exit mobile version