शर्मनाक : दुष्कर्म का प्रयास करता था भाई, शादी का रिश्ता आने पर देता था जान से मारने की धमकी

भागलपुर : बिहारके भागलपुरमें इशाकचक थाना क्षेत्र के भीखनपुर स्थित इस्लामनगर निवासी एक युवती ने अपने भाई अरबाज के विरुद्ध मारपीट और दुष्कर्म का प्रयास करने का केस दर्ज कराया है. युवती का आरोप है कि उसका भाई अरबाज खान विगत डेढ़ वर्षों से उसे और उसके पिता को पैसों और जमीन को उसके नाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2018 9:02 PM

भागलपुर : बिहारके भागलपुरमें इशाकचक थाना क्षेत्र के भीखनपुर स्थित इस्लामनगर निवासी एक युवती ने अपने भाई अरबाज के विरुद्ध मारपीट और दुष्कर्म का प्रयास करने का केस दर्ज कराया है. युवती का आरोप है कि उसका भाई अरबाज खान विगत डेढ़ वर्षों से उसे और उसके पिता को पैसों और जमीन को उसके नाम करने की मांग को लेकर मारपीट करता है. इसके अलावा अरबाज कई बार उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास भी कर चुका है.

आरोप यह भी है कि शादी का रिश्ता आने पर वह पिता और बहन को पीट कर धमकी देता था कि पहले उसके हिस्से की जमीन और पैसों का हिस्सा दे दिया जाये उसके बाद भी शादी हो पायेगी. इशाकचक थाना पहुंची युवती ने बताया कि उसका भाई हमेशा उसे गलत काम करके पैसा कमाने का दबाव बनाता था. इसके अलावा कई बार वह अकेले में उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास भी कर चुका है. पैसों के लिए उसका भाई इतना गिर चुका है कि उसने कई बार अपनी बहन की बोली ही लगा दी.

युवती ने बताया कि शनिवार सुबह भी उसके भाई अरबाज ने उसे भद्दी गालियां देकर लोहे के रॉड से उसकी पिटाई कर दी. पीटते हुए उसे और उसके पिता को खींचकर सड़क पर ले आया. इस दौरान उसके पैरों, सिर और हाथ पर गंभीर चोटें आयी हैं. इशाकचक इंस्पेक्टर रामएकबाल प्रसाद यादव ने बताया कि युवती द्वारा लिखित शिकायत की गयी है. मामले की जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version