एनएच 31 पर झंडापुर चोरहर ढाला के पास हुआ हादसा
बिहपुर : झंडापुर ओपी अंतर्गत एनएच 31 पर चोरहर ढाला के पास शनिवार की सुबह लगभग पांच बजे दो पिकअप वैन की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गयी और दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. सब्जी लदी एक पिकअप वैन चोरहर ढाला के पास रुकी थी. पटना से भागलपुर आ रही […]
बिहपुर : झंडापुर ओपी अंतर्गत एनएच 31 पर चोरहर ढाला के पास शनिवार की सुबह लगभग पांच बजे दो पिकअप वैन की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गयी और दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. सब्जी लदी एक पिकअप वैन चोरहर ढाला के पास रुकी थी. पटना से भागलपुर आ रही फर्नीचर लदी दूसरी पिकअप वैन ने सामने से उसमें जोरदार ठोकर मार दी.
हादसे में बड़ी पटनदेवी, पटना निवासी सूरज कुमार (21), औरंगाबाद के हसनपुरा निवासी रामजी ठाकुर (36) व पटना सिटी निवासी अशोक कुमार साह (40) गंभीर रूप से जख्मी हो गये. दोनों वाहनों के चालक मौके से फरार हो गये. हादसे की सूचना मिलने पर ओपी प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और तीनों घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल,नवगछिया भेजा. वहां इलाज के दौरान पटना सिटी निवासी अशोक साह की मौत हो गयी.
दो बच्चों के साथ सेविका लापता पति व ससुराल वाले फरार
परिजनों ने ससुराल वालों पर लगाया गायब करने का आरोप
आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 174 की सेविका है साधना
भाई ने थाने में दिया आवेदन, ससुराल वालों पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप
जलती झोपड़ी से अधजली लाश बरामद, हत्या की आशंका
बारिश से बाबा विशु राउत पुल का पहुंच पथ दलदल में तब्दील
कहलगांव में आंधी-बारिश से 12 घंटे गुल रही बिजली, फसलों को भारी नुकसान