दो अप्रैल से शुरू होगी भागलपुर-मुजफ्फरपुर समर स्पेशल, AC-2 व 3 के साथ होंगी स्लीपर की 10 बोगियां
भागलपुर : गर्मी की छुट्टियों में ट्रेनों में होनेवाली भीड़ को देखते हुए मालदा डिवीजन सोमवार से भागलपुर से मुजफ्फरपुर के लिए समर स्पेशल ट्रेन चला रहा है. यह ट्रेन सोमवार को रात नौ बजे भागलपुर से मुजफ्फरपुर के रवाना होगी. जमालपुर, किऊल, बरौनी, समस्तीपुर होते हुए मुजफ्फरपुर जायेगी. इस ट्रेन में यशवंतपुर एक्सप्रेस का […]
भागलपुर : गर्मी की छुट्टियों में ट्रेनों में होनेवाली भीड़ को देखते हुए मालदा डिवीजन सोमवार से भागलपुर से मुजफ्फरपुर के लिए समर स्पेशल ट्रेन चला रहा है. यह ट्रेन सोमवार को रात नौ बजे भागलपुर से मुजफ्फरपुर के रवाना होगी. जमालपुर, किऊल, बरौनी, समस्तीपुर होते हुए मुजफ्फरपुर जायेगी. इस ट्रेन में यशवंतपुर एक्सप्रेस का रैक लगेगा. 22 बोगी वाले रैक लग कर समर एक्सप्रेस भागलपुर से रात नौ बजे खुलेगी और दूसरे दिन सुबह चार बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. यह ट्रेन मुजफ्फरपुर से सुबह 7:45 बजे खुलेगी और दिन के 1:45 बजे भागलपुर पहुंचेगी. भागलपुर से खुलनेवाली ट्रेन का नंबर03453 अप और मुजफ्फरपुर से खुलनेवाली ट्रेन का नंबर03454 डाउन होगा.
भागलपुर से खुलेगी
अप्रैल – 2, 9, 16, 23 और 30
मई – 7, 14, 21 और 28
जून – 4, 11, 18 और 25
मुजफ्फरपुर से खुलेगी
अप्रैल – 3, 10,17 और 24
मई – 1, 8, 15, 22 और 29
जून – 5, 12, 19 और 26
अभी तक बहुत कम हुआ रिजर्वेशन
अभी समर स्पेशल ट्रेन के लिए टिकट की बुकिंग बहुत कम हुई है. 22 बोगी वाले इस ट्रेन में 10 स्लीपर, 4 एसी-3, एक एसी-2 और सामान्य बोगी है. बहुत से लोगों को अब तक इस ट्रेन के बारे में जानकारी नहीं है. रेल सूत्रों के अनुसार, आनेवाले दिनों में इस ट्रेन में रिजर्वेशन होगा.