परिजनों को घर में कैद कर देवर संग भाभी फरार, हाजीपुर से भागलपुर पहुंचे परिजनों ने ढूंढ़ कर किया पुलिस के हवाले
भागलपुर : हाजीपुर जिले के सुभई जमालपुर के सन्नी प्रसाद ने 25 मार्च को सगी भाभी को ही लेकर घर से फरार हो गया था. परिजनों ने खोजबीन कर दोनों को भागलपुर के तिलकामांझी थाना क्षेत्र के जवारीपुर इलाके से बरामद कर लिया. जवारीपुर में बीच सड़क पर करीब आधे घंटे तक चले ड्रामे के […]
भागलपुर : हाजीपुर जिले के सुभई जमालपुर के सन्नी प्रसाद ने 25 मार्च को सगी भाभी को ही लेकर घर से फरार हो गया था. परिजनों ने खोजबीन कर दोनों को भागलपुर के तिलकामांझी थाना क्षेत्र के जवारीपुर इलाके से बरामद कर लिया. जवारीपुर में बीच सड़क पर करीब आधे घंटे तक चले ड्रामे के बाद परिजन दोनों को लेकर तिलकामांझी थाना पहुंचे, जहां पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया.
सन्नी के पिता के उमेश प्रसाद ने बताया कि उनके दो बेटे हैं. बड़े बेटे अमृत की शादी सुमन देवी से हुई थी, जिसके दो बच्चे हैं. छोटे बेटे सन्नी की शादी चंदा देवी से हुई थी, जिसके पांच बच्चे हैं. 24 मार्च की रात को पूरा परिवार मीरगंज स्थित थावे पूजा करने गये थे. वहां से लौटने के बाद वह लोग रात में सो गये. सुबह करीब तीन बजे सन्नी अपनी भाभी सुमन को लेकर भाग गया. भागने के क्रम में उन दोनों ने घर का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया. तीन दिन बाद ही उन्हें मालूम चला कि दोनों भागलपुर में रहनेवाली सुमन की एक मौसी के घर पर हैं. वहां पहुंचने पर पता चला कि दोनों जवारीपुर में किराये का कमरा लेकर रह रहे हैं. खोजबीन के बाद दोनों को बरामद कर लिया गया.
पिता उमेश प्रसाद ने बताया कि अमृत उनके साथ फेरी का काम करता है, जबकि छोटा बेटा सन्नी गाड़ी चलाता है. पूछने पर सन्नी ने बताया कि वह अपनी भाभी से प्रेम करता है. घरवालों ने बताया कि इससे पहले कभी भी दोनों के प्रेम-प्रसंग के बारे में पता नहीं चला था.