तिलकामांझी में प्रदर्शनकारियों ने मचाया उत्पात, दुकानदारों से झड़प, आगजनी

भागलपुर : तिलकामांझी में प्रदर्शनकारियों ने जम कर उत्पात मचाया. हो-हंगामा, पुलिस से बहस, तो जेल रोड में बंद समर्थक और दुकानदारों में झड़प, आगजनी और हंगामे से पूरे इलाके में दहशत बना रहा. प्रदर्शनकारी सुबह 10 बजे तिलकामांझी चौक पर पहुंचे और चारों रास्ते पर बांस-बल्ला लगा कर बंद कर दिया. एसएसपी आवास के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2018 5:13 AM

भागलपुर : तिलकामांझी में प्रदर्शनकारियों ने जम कर उत्पात मचाया. हो-हंगामा, पुलिस से बहस, तो जेल रोड में बंद समर्थक और दुकानदारों में झड़प, आगजनी और हंगामे से पूरे इलाके में दहशत बना रहा. प्रदर्शनकारी सुबह 10 बजे तिलकामांझी चौक पर पहुंचे और चारों रास्ते पर बांस-बल्ला लगा कर बंद कर दिया. एसएसपी आवास के ठीक सिग्नल के पास लोहे की बैरिकेडिंग लगा दिया. चौक पर टायर जला कर प्रदर्शन किया. बैनर-पोस्टर के साथ जुलूस निकला. कुछ प्रदर्शनकारियों ने ढोल बजा कर दुकानें बंद करायी.

चारों रोड बंद होने से जो कोई बाइक सवार गली-मोहल्ले की सड़क से होकर तिलकामांझी चौक पर पहुंच रहे थे, उनकी पिटाई प्रदर्शनकारी कर रहे थे व बाइक के चक्के का हवा खोल दे रहे थे. कुल मिला कर चार से पांच घंटे चौक से वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद रही.

अखिल भारतीय नौजवान संघ ने निकाला जुलूस: भारत बंद के समर्थन में अखिल भारतीय नौजवान संघ ने जुलूस निकाला. प्रदेश उपाध्यक्ष संजीत सुमन के नेतृत्व में जुलूस भीखनपुर से निकाला गया. प्रदेश उपाध्यक्ष सुमन ने बताया कि भागलपुर बंद शांतिपूर्वक व सफल रहा. दलित शोषण मुक्ति मंच ने कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के साथ स्टेशन परिसर से प्रतिरोध मार्च निकाला.
नेतृत्व सारंगधर पासवान, गणेश दास, सुभाष तांती आदि ने किया. प्रतिरोध मार्च बाजार के मुख्य मार्गों से खलीफाबाग, कोतवाली चौक होते स्टेशन चौक पहुंची और सभा में बदल गयी.

Next Article

Exit mobile version