19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रयागराज कुंभ में होगा संतमत का 113वां वार्षिक महाधिवेशन

अखिल भारतीय संतमत सत्संग महासभा की ओर से संतमत का 113वां वार्षिक महाधिवेशन इस बार प्रयागराज कुंभ के दौरान किया जायेगा.

अखिल भारतीय संतमत सत्संग महासभा की ओर से संतमत का 113वां वार्षिक महाधिवेशन इस बार प्रयागराज कुंभ के दौरान किया जायेगा. महामंत्री दिव्य प्रकाश ने बताया कि उत्तर प्रदेश के वृंदावन में अखिल भारतीय संतमत सत्संग का 112वां अधिवेशन का आयोजन हुआ था. यह महाधिवेशन 24, 25 एवं 26 फरवरी को हुआ. 2025 में एक, दो और तीन मार्च को प्रयागराज में वार्षिक महाधिवेशन होगा. इसे लेकर तैयारी शुरू हो गयी है. इसमें देशभर के सत्संगी बड़ी संख्या में शामिल होंगे, तो देश व देश से बाहर के संतों का आगमन होगा. संत व सन्यासी महाधिवेशन में प्रवचन करेंगे.

उन्होंने बताया कि महर्षि मेंहीं परमहंस भारतीय संत और ध्यानगुरु थे, जिनका जन्म 1885 में हुआ था और उनकी मृत्यु 1986 में हुई थी. वे आध्यात्मिक ज्ञान, ध्यान और साधना के क्षेत्र में प्रसिद्ध थे और उन्होंने अनेक ग्रंथों की रचना की. महर्षि मेंहीं परमहंस ने ध्यान मार्ग को बढ़ावा देने के लिए अपना जीवन समर्पित किया और उनका ध्यान संचालन करने का तरीका आज भी उनके अनुयायियों द्वारा अनुसरण किया जाता है. महर्षि मेंहीं परमहंस ने संतमत के अनुसार आत्मा का मूल्यांकन किया और मानव जीवन के उद्देश्य को समझाया. उन्होंने योग, ध्यान और आध्यात्मिक अभ्यास के माध्यम से आत्मा के विकास को प्रमुखता दी। उनके शिष्यों को वे सदैव सत्य, निष्काम कर्म, और प्रेम के माध्यम से जीवन जीने का उपदेश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें