14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : भागलपुर नगर आयुक्त पर पार्षद पति ने किया हमला, दो गिरफ्तार

निगम कार्यालय में की तोड़फोड़ विरोध में कर्मचारी हड़ताल पर भागलपुर : नगर निगम कार्यालय के सभागार में बुधवार को वार्ड 41 की पार्षद संध्या गुप्ता के पति विनय गुप्ता व उनके सहयोगी अमर कुमार, टुनटुन गुप्ता सहित अन्य ने नगर आयुक्त श्याम बिहारी मीणा पर हमला कर दिया. इस दौरान उन लोगाें ने कार्यालय […]

निगम कार्यालय में की तोड़फोड़ विरोध में कर्मचारी हड़ताल पर

भागलपुर : नगर निगम कार्यालय के सभागार में बुधवार को वार्ड 41 की पार्षद संध्या गुप्ता के पति विनय गुप्ता व उनके सहयोगी अमर कुमार, टुनटुन गुप्ता सहित अन्य ने नगर आयुक्त श्याम बिहारी मीणा पर हमला कर दिया.

इस दौरान उन लोगाें ने कार्यालय में तोड़फोड़ की और फाइलों को फेंक दिया. कर्मचारियों ने हमलावर अमर कुमार व टुनटुन गुप्ता को पुलिस के हवाले कर दिया. पार्षद पति नशे की हालत में थे. इस घटना के विरोध में नगर निगम के कर्मचारी संगठन ने गुरुवार से हड़ताल की घोषणा कर दी है.

संगठन के पदाधिकारियों ने एलान किया कि जब तक आरोपित विनय गुप्ता की गिरफ्तारी नहीं हो जाती, वे काम पर नहीं लौटेंगे. सफाई कर्मचारी संगठन ने भी हड़ताल की घोषणा कर दी है.

कर संग्राहकों की होनी थी बैठक : कर संग्राहकों की बैठक बुधवार को होनेवाली थी. कर संग्राहक प्रभारी जयप्रकाश यादव और सभी कर संग्राहक मिनी सभागार में बैठे थे. कर्मचारियों ने बताया कि करीब पांच बजे विनय गुप्ता व अन्य कार्यालय परिसर में घुसे और सभी फाइल फेंकने लगे. एकाउंट शाखा के शीशे तोड़ दिये गये. इसके कारण हंगामा शुरू हो गया.

इस दौरान नगर आयुक्त अपने चैंबर से नीचे उतरे और बैठक के लिए मिनी सभागार की तरफ जाने लगे. सभागार में घुस गये थे, तभी उन पर हमला कर दिया गया. नगर आयुक्त ने उन्हें पकड़ लिया़ तब तक कर्मचारी वहां पहुंच गये. कर्मचारियों ने दोनों सहयोगियों को पकड़ लिया, जबकि विनय गुप्ता अपनी कार को छोड़ भाग गये.

नगर आयुक्त ने एसएसपी को दी सूचना

घटना के बाद कर्मचारी एकजुट हो गये और आंदोलन करने लगे. घटना की जानकारी नगर आयुक्त ने एसएसपी मनोज कुमार को दी. इसके बाद ट्रैफिक इंचार्ज अमर कुमार पहुंच गये. लॉ एंड ऑर्डर इंस्पेक्टर विजय कुमार भी पहुंचे. पुलिस पदाधिकारियों ने घटना की जानकारी ली और दोनों आरोपितों को हिरासत में ले लिया. नगर निगम कार्यालय परिसर में बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी.

कर्मचारियों के साथ हुई बैठक

नगर आयुक्त ने कर्मचारियों के साथ सभागार में बैठक की. पार्षद रूबी मोदी के पति की एक दिन पहले मंगलवार को सड़क हादसे में हुई मौत पर पहले दो मिनट का मौन रखा गया. इसके बाद कर्मचारियों के साथ बैठक की गयी.

कर्मचारियों का कहना था कि वे अपने अधिकारी का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं कर सकते. वे तब तक काम नहीं करेंगे, जब तक विनय गुप्ता की गिरफ्तारी नहीं हो जायेगी. नगर आयुक्त ने कहा कि कर्मचारियों की भावना का वे सम्मान करते हैं, लेकिन सोच-समझ कर कोई निर्णय लेना चाहिए.

जो भी हुआ, वह ठीक नहीं

हमला तो नहीं कह सकते, पर जो हुआ वह ठीक नहीं है. हमारे कार्यालय में तोड़फोड़ की गयी है. शीशा तोड़ दिया गया. फाइलें फेंक दी गयीं. वे सभी नशे में धुत थे.

श्याम बिहारी मीणा, नगर आयुक्त, भागलपुर

नगर आयुक्त पर हमला बर्दाश्त नहीं करेंगे

नगर आयुक्त पर हमला हुआ है. लिहाजा गुरुवार से सभी कार्यालय कर्मचारी व सफाई कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे. इस तरह की घटना बर्दाश्त नहीं करेंगे.

आदित्य जायसवाल, पदाधिकारी, नगर निगम कर्मचारी संघ

प्रशासन दोषी पर करे कार्रवाई

यह घटना किसी भी स्थिति में क्षम्य नहीं है. जो दोषी हैं, उनके विरुद्ध प्रशासन उचित कार्रवाई करे. हम नगर निगम परिवार के साथ हैं.

राजेश वर्मा, डिप्टी मेयर, नगर निगम, भागलपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें