भागलपुर : कैंप जेल से बाहर आये अर्जित शाश्वत चौबे, गोशाला में चारा खिलाने के बाद बूढ़ानाथ मंदिर में करेंगे पूजा-अर्चना
भागलपुर : भाजपा नेता व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के बेटे अर्जित शाश्वत चौबे बुधवार को करीब 2:32 मिनट पर कैंप जेल से बाहर निकले. कैंप जेल से निकलने के बाद अर्जित शाश्वत चौबे सीधे गोशाला के लिए प्रस्थान कर गये. यहां वह गाय को चारा खिलाने के बाद बाबा बूढ़ानाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने […]
भागलपुर : भाजपा नेता व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के बेटे अर्जित शाश्वत चौबे बुधवार को करीब 2:32 मिनट पर कैंप जेल से बाहर निकले. कैंप जेल से निकलने के बाद अर्जित शाश्वत चौबे सीधे गोशाला के लिए प्रस्थान कर गये. यहां वह गाय को चारा खिलाने के बाद बाबा बूढ़ानाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए जायेंगे. साथ ही शाम में सभा को संबोधित करेंगे.
Arijit shashwat, son of Union Minister Ashwini Choubey, released from Bhagalpur jail after being granted bail in #Bhagalpur communal clash #Bihar (File pic) pic.twitter.com/OK6JTmCf9O
— ANI (@ANI) April 11, 2018
शाश्वत चौबे के जेल से बाहर निकलने के पूर्व ही जेल के बाहर सैकड़ों समर्थक पहुंच चुके थे. अर्जित शाश्वत समेत आठ आरोपितों में प्रति आरोपित दो-दो जमानतदारों का जुगाड़ नहीं हो पाने के कारण कैंप जेल से बाहर नहीं आ सके थे. मालूम हो कि अपर सत्र न्यायाधीश-4 कुमुद रंजन सिंह की अदालत से सोमवार को ही नियमित जमानत मिल गयी थी.
इस संबंध में अर्जित शाश्वत मामले की पैरवी कर रहे अधिवक्ता वीरेश मिश्रा ने बताया कि अदालत की कार्यवाही प्रात:कालीन चलने के कारण सुबह 10.30 बजे तक बेल बांड को जमा करना पड़ता है. उसके बाद संबंधित जेल को रिहाई के कागजात भेजे जा सकते हैं. अधिकतर जमानतदारों के देरी से आने के कारण मंगलवार को जेल से बाहर नहीं आ सके थे.