भागलपुर : कैंप जेल से बाहर आये अर्जित शाश्वत चौबे, गोशाला में चारा खिलाने के बाद बूढ़ानाथ मंदिर में करेंगे पूजा-अर्चना

भागलपुर : भाजपा नेता व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के बेटे अर्जित शाश्वत चौबे बुधवार को करीब 2:32 मिनट पर कैंप जेल से बाहर निकले. कैंप जेल से निकलने के बाद अर्जित शाश्वत चौबे सीधे गोशाला के लिए प्रस्थान कर गये. यहां वह गाय को चारा खिलाने के बाद बाबा बूढ़ानाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2018 3:01 PM

भागलपुर : भाजपा नेता व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के बेटे अर्जित शाश्वत चौबे बुधवार को करीब 2:32 मिनट पर कैंप जेल से बाहर निकले. कैंप जेल से निकलने के बाद अर्जित शाश्वत चौबे सीधे गोशाला के लिए प्रस्थान कर गये. यहां वह गाय को चारा खिलाने के बाद बाबा बूढ़ानाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए जायेंगे. साथ ही शाम में सभा को संबोधित करेंगे.

शाश्वत चौबे के जेल से बाहर निकलने के पूर्व ही जेल के बाहर सैकड़ों समर्थक पहुंच चुके थे. अर्जित शाश्वत समेत आठ आरोपितों में प्रति आरोपित दो-दो जमानतदारों का जुगाड़ नहीं हो पाने के कारण कैंप जेल से बाहर नहीं आ सके थे. मालूम हो कि अपर सत्र न्यायाधीश-4 कुमुद रंजन सिंह की अदालत से सोमवार को ही नियमित जमानत मिल गयी थी.

इस संबंध में अर्जित शाश्वत मामले की पैरवी कर रहे अधिवक्ता वीरेश मिश्रा ने बताया कि अदालत की कार्यवाही प्रात:कालीन चलने के कारण सुबह 10.30 बजे तक बेल बांड को जमा करना पड़ता है. उसके बाद संबंधित जेल को रिहाई के कागजात भेजे जा सकते हैं. अधिकतर जमानतदारों के देरी से आने के कारण मंगलवार को जेल से बाहर नहीं आ सके थे.

Next Article

Exit mobile version