स्वास्थ्य केंद्रों की व्यवस्था स ुधरेगी, दोषी पर कार्रवाई

भागलपुर : जिले के प्रखंड स्थित सरकारी अस्पतालों की व्यवस्था प्रभात खबर में उजागर होने के बाद स्वास्थ्य महकमा हरकत में आया. सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने व्यवस्था में सुधार लाने की बात कहते हुए जल्द कार्य करने की बात कही. खबर छपने के साथ ही सभी प्रखंड के स्वास्थ्य प्रबंधक हरकत में आ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2018 5:58 AM

भागलपुर : जिले के प्रखंड स्थित सरकारी अस्पतालों की व्यवस्था प्रभात खबर में उजागर होने के बाद स्वास्थ्य महकमा हरकत में आया. सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने व्यवस्था में सुधार लाने की बात कहते हुए जल्द कार्य करने की बात कही. खबर छपने के साथ ही सभी प्रखंड के स्वास्थ्य प्रबंधक हरकत में आ गये हैं. कोई दवाई के लिए विभाग को पत्र लिखने जा रहा है, तो कोई केंद्रों की कमी को खत्म करने के लिए सीएस से मिलने वाले हैं.

गुरुवार को प्रभात खबर ने नवगछिया, नाथनगर, सुलतानगंज, सबौर, शाहकुंड, खरीक, नारायणपुर, बिहपुर, जगदीशपुर, घोघा, गोपालपुर, कहलगांव के स्वास्थ्य केंद्र की बदहाली को सभी के सामने रख दिया. कहीं एक चिकित्सक, कही टीकाकरण में लापरवाही, कहीं स्टोर में दवा ने नहीं, तो कही पेट दर्द की दवा उपलब्ध नहीं थी. कुव्यवस्था लगभग सभी प्रखंड स्वास्थ्य केंद्रों में दिखी.
जगदीशपुर में आउटडोर दंत चिकित्सक के सहारे चल रहा है, तो नाथनगर में खासी की दवा नहीं थी. इस कुव्यवस्था का असर यह है कि प्रखंड के बीमार शहर आकर अपना इलाज कराने को विवश हैं. कई प्रखंड के स्वास्थ केंद्रों में जो दवाई की
कमी थी उसे पूरा करने के लिए मैनेजर जिले के स्वास्थ्य विभाग को पत्र भेजा रहे हैं.
सीएस डॉ विजय कुमार ने कहा कि मामला गंभीर है. प्रखंड में रहने वाले लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले इसके लिए जो भी करना होगा किया जायेगा. आदेश दिया जा रहा है कि जो भी इस सेवा को देने में लापरवाह होगे उस पर कार्रवाई होगी. जो तकनीकी समस्या स्वास्थ्य केंद्रों में आ रही है उसे जल्द दूर कर दिया जायेगा. आगे इस तरह की लापरवाही न हो इसका ख्याल रखा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version