पुलिस निगरानी में बरामद शराब नष्ट
2016-17 में जिले भर से पुलिस की टीम ने बरामद किया था शराब इशाकचक थाने में किया नष्ट भागलपुर : पुलिस की निगरानी में रविवार को इशाकचक थाना में 3410 लीटर शराब नष्ट किया गया. इस दौरान कई थाने के इंस्पेक्टर व थानाध्यक्ष उपस्थित थे. इस दौरान शराब नष्ट करने की वीडियोग्राफी भी करायी गयी. […]
2016-17 में जिले भर से पुलिस की टीम ने बरामद किया था शराब इशाकचक थाने में किया नष्ट
भागलपुर : पुलिस की निगरानी में रविवार को इशाकचक थाना में 3410 लीटर शराब नष्ट किया गया. इस दौरान कई थाने के इंस्पेक्टर व थानाध्यक्ष उपस्थित थे.
इस दौरान शराब नष्ट करने की वीडियोग्राफी भी करायी गयी. जिलेभर के सभी थाना में पकड़ाया व जब्त किये गये 1738 लीटर देसी शराब, 1672 लीटर विदेशी शराब, ढाई क्विंटल जावा महुआ व 10 बोरा भांग को नष्ट किया गया है. इशाकचक थाना के इंस्पेक्टर राम इकबाल ने बताया कि जिलेभर के सभी थाना के शराब को नष्ट किया गया है. वर्ष 2016-17 में पकड़ाया व जब्त किया गया था.
उन्होंने बताया कि घोघा व लाेदीपुर, ईशीपुर, शिवनारायणपुर व एकचारी थाना कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सका. उधर, एसएसपी मनोज कुमार ने बताया कि शराबबंदी को लेकर जिलेभर की पुलिस को निर्देश दिया गया कि शराब माफिया पर नजर बनाये रखे. हरहाल में उनलोगों की गिरफ्तारी करे. सीमा से जुटे थानों की पुलिस को हिदायत दी गई कि सीमा में प्रवेश करने वाले वाहनों की सघन जांच करे.
उत्सवी रंग में दिखा शहर, गिले-शिकबे दूर
रविवार को शहर का रंग उत्सवी रहा. रेशमी शहर भागलपुर में सिख समुदाय ने जहां बैसाखी का त्योहार धूमधाम से मनाया, वहीं बंगाली समाज के लोगों ने बांग्ला नववर्ष पर सांस्कृितक कार्यक्रमों का आयोजन किया. इतना ही नहीं दोनों समुदाय के लोग दोनों के उत्सव में शरीक होकर एक-दूसरे को बधाई भी दी. इस दौरान अरदास व गीत-संगीत का दौर भी चला. लोगों ने वैशाखी की बधाई दी.