बूढ़ानाथ समेत शहर के कई मोहल्लों में तीन दिनों से पानी की सप्लाई बंद

भागलपुर : गर्मी आते ही पानी की किल्लत शुरू हो गयी है. पानी की डिमांड तो लगातार बढ़ी है, लेकिन दूसरी ओर शहर में पानी सप्लाइ की स्थिति चरमरा गयी है. कई मोहल्लों में पानी का संकट बढ़ गया है. बूढ़ानाथ इलाके में पिछले तीन दिनों से पानी नहीं आ रहा है. शहर में कई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2018 9:11 AM
भागलपुर : गर्मी आते ही पानी की किल्लत शुरू हो गयी है. पानी की डिमांड तो लगातार बढ़ी है, लेकिन दूसरी ओर शहर में पानी सप्लाइ की स्थिति चरमरा गयी है. कई मोहल्लों में पानी का संकट बढ़ गया है. बूढ़ानाथ इलाके में पिछले तीन दिनों से पानी नहीं आ रहा है. शहर में कई बोरिंग से पानी भी कम निकल रहा है, तो कई प्याउ भी बंद हैं.
शहर के कई चापाकल भी बंद पड़े हैं. शहर में जलापूर्ति की व्यवस्था पैन इंडिया एजेंसी के जिम्मे है. लेकिन गर्मी आ जाने के बाद भी एजेंसी इसपर गंभीर नहीं नजर आ रही. नतीजा यह है कि बड़ी आबादी पानी के लिए सुबह से ही लंबी कतार में लगने को मजबूर है.
बरारी में भी गहराया संकट
बरारी के हाइस्कूल-सब्जी चौक मार्ग में पड़नेवाले कई घरों को पानी देने वाला एक सप्लाई नल एक माह से बंद पड़ा है. इस नल से एक बूंद भी पानी नहीं निकल रहा. लोगों को काफी परेशानी हो रही है. एजेंसी के द्वारा कई बार कई जगह गड्ढे खोदे गये, लेकिन पाइप कहां लीकहै पता नहीं चल पाया. इससे यह नल बंद पड़ा हुआ है. एजेंसी के द्वारा कई बार टैंकर भी भेजे गये, लेकिन नल का ठीक नहीं किया गया.
इधर, बर्बाद हो रहा हजारों लीटर पानी
शहर में एक ओर पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है, वहीं दूसरी आेेर कई जनता नल सेहर दिन हजारों लीटर पीने वाला पानी बर्बाद हो रहा है. लेकिन इसे देखने वाला कोई नहीं. शहर के कई जनता नल में टोटी नहीं है, जिससे सुबह और शाम पानी के सप्लाइ होने के समय पानी नाला में बहता रहता है. बहुत से लोग अधिक पानी के लिए टोटी को भी तोड़ दे रहे हैं.
एक जनता नल से कई मोहल्ले की बुझती है प्यास
शहर के मारुफचक मोहल्ले में एक जनता नल से कई मोहल्ले के लोग पानी लेने आते हैं.सुबह पानी के लिए लंबी कतार लग जाती है. मारुफचक के नल से कासिमबाग, हबीबपुर, अम्बै, करोड़ी बाजार और काजीचक से लोग पानी भरने आते हैं. दूर के मोहल्ले से पानी लानेवाले लोगों को काफी परेशानियाें का सामना करना पड़ता है. मारुफचक के कालीचरण और नरेश दास ने बताया कि पानी के लिए इन मोहल्लों में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
तिलकामांझी में रिस रहा पानी
तिलकामांझी से मनाली चौक जानेवाले रास्ते में पिछले कई दिनों से पाइप से पानी रीस रहा है, लेकिन इसे देखने वाला कोई नहीं है. इस रास्ते से एजेंसी के अधिकारियों और निगम की गाड़ियां जाती हैं.
कुछ दिनों पहले एजेंसी ने इस जगह से कुछ आगे पाइप के लीकेज को ठीक किया था, लेकिन अभी तक यहां का लीकेज सही नहीं हो पाया है. वहीं इस मामले की जानकारी के लिए एजेंसी के पीआरओ रवि रंजन को फोन से बात करने की कोशिश की, लेकिन मोबाइल पर रिंग होने के बाद भी कॉल रिसीव नहीं हो पाया.
फंसा हुआ है 12 टैंकर का मामला
पैन इंडिया एजेंसी के पास शहर में जहां पानी की कमी है, पानी के टैंकर की व्यवस्था भी कम है. नगर निगम के द्वारा 12 टैंकर एजेंसी को देने की बात कही गयी थी, लेकिन यह भी मामला फंसा हुआ है.

Next Article

Exit mobile version