भागलपुर: बिजली व पानी नहीं मिलने से परेशान तिलकामांझी व सुरखीकल स्थित लॉज में रह रहे छात्रों ने मंगलवार की रात 9.30 से 11.30 बजे तक तिलकामांझी चौक पर प्रदर्शन किया. बाद में छात्रों ने सड़क जाम कर दिया.
गुस्साये छात्रों ने टायर जला कर विरोध दर्ज कराया. बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की. जाम के दौरान तिलकामांझी चौक से गुजर रहे जिलाधिकारी के वाहन को घेरने का प्रयास किया. इसमें छात्र सफल नहीं हो पाये. इस दौरान आक्रोशित छात्रों ने तिलकामांझी चौक से गुजरने वाले ऑटो व सवारी गाड़ी पर भी डंडा बरसाया. चौक पर लगे होर्डिग आदि को फाड़ कर जला दिया. छात्रों का कहना था कि पिछले कुछ दिनों से दिन व रात मिला कर मात्र दो से तीन घंटे बिजली मिल रही है. इससे घनघोर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा बीए पार्ट टू की 20 मई से शुरू परीक्षा होनेवाली है. परीक्षा की तैयारी नहीं हो पा रही है.
छात्रों की मांग थी कि बिजली विभाग के अधिकारी आकर छात्रों को आश्वासन दें कि बिजली संकट दूर हो जायेगा. इसके बाद ही जाम हटायेंगे. हंगामा देख जिलाधिकारी ने तिलकामांझी थानाध्यक्ष को मोबाइल पर बताया कि उनकी बिजली कंपनी के अधिकारी से बात हो गयी है. बुधवार से बिजली की स्थिति में सुधार हो जायेगा. करीब 11 बजे रात तिलकामांझी क्षेत्र में बिजली आ गयी. बावजूद छात्र बिजली कंपनी के अधिकारी की बुलाने की मांग पर अड़े रहे. तिलकामांझी थानाध्यक्ष के समझाने बुझाने के बाद छात्रों ने 11.30 बजे रात में जाम हटाया. छात्रों ने कहा कि बुधवार को बिजली में सुधार नहीं किया गया, तो दोबारा छात्र सड़क जाम करेंगे. जाम के कारण कचहरी, घुरन पीर बाबा चौक, तिलकामांझी चौक के चारों ओर ट्रक की लंबी कतार लग गयी थी. जाम टूटने के बाद वाहनों का परिचालन शुरू हुआ.