पार्ट टू पेंडिंग में सुधार को छात्रों की उमड़ी भीड़
विलंब शुल्क के साथ 17 से 20 अप्रैल तक भरे जायेंगे परीक्षा फॉर्म भागलपुर : टीएमबीयू बैचलर पार्ट थ्री 2017 की परीक्षा के दिन नजदीक आ रहे हैं. छात्रों की परेशानी बढ़ती जा रही है. परीक्षा में शामिल होने के लिए पार्ट टू पेंडिंग रिजल्ट सुधार कराने के लिए सोमवार को छात्र-छात्राएं व अभिभावकों की […]
विलंब शुल्क के साथ 17 से 20 अप्रैल तक भरे जायेंगे परीक्षा फॉर्म
भागलपुर : टीएमबीयू बैचलर पार्ट थ्री 2017 की परीक्षा के दिन नजदीक आ रहे हैं. छात्रों की परेशानी बढ़ती जा रही है. परीक्षा में शामिल होने के लिए पार्ट टू पेंडिंग रिजल्ट सुधार कराने के लिए सोमवार को छात्र-छात्राएं व अभिभावकों की भीड़ परीक्षा विभाग में उमड़ पड़ी. हालांकि ज्यादातर मामले अबतक दुरुस्त नहीं हो पाये हैं.
बिना फाइन के सोमवार तक ही पार्ट थ्री परीक्षा फॉर्म भरने का अंतिम दिन था. अब छात्रों को परीक्षा फॉर्म मंगलवार से लेटफाइन के साथ भरने होंगे. छात्रों में संशय है कि 26 अप्रैल से शुरू हो रही पार्ट थ्री परीक्षा में शामिल हो पायेंगे, या नहीं. इसे लेकर छात्रों की परेशानी बढ़ गयी है. सोमवार को पार्ट टू का रिजल्ट सुधार कराने आये अर्पित कुमार ने बताया कि एसडीएमवाइ से पार्ट टू एकाउंट ऑनर्स का परीक्षा दिया था, लेकिन चौथे पेपर में काफी कम नंबर आया है. जबकि परीक्षा अच्छा गया है.
कॉपी की छाया प्रति लेने के लिए 200 रुपये का चालान विवि में जमा कर चुके हैं. पिछले 20 दिनों से कॉपी की छाया प्रति लेने के लिए दौड़ लगा रहे हैं, लेकिन अबतक नहीं दिये गये. अभिभावक ने बताया कि शिक्षकों व कॉलेजों के कारण रिजल्ट की मार से छात्र परेशान हो रहे हैं. पेंडिंग रिजल्ट सुधार के लिए चक्कर लगाने पड़ रहे हैं. पैसे भी खर्च हो रहे हैं, लेकिन विवि को इससे कोई लेना देना नहीं है.
पेिडंग का अनुमान नहीं
विवि ने पार्ट टू आर्ट्स का रिजल्ट 31 मार्च को जारी किया था, लेकिन पार्ट टू का रिजल्ट पेंडिंग हो गया. इसमें पार्ट वन व टू के एक्स छात्र भी शामिल थे. उनका का भी रिजल्ट पेंडिंग हो गया. एक्स छात्रों काे भी पार्ट थ्री का परीक्षा फॉर्म भरना था. इसलिए विवि ने जाेर लगाया कि 10 अप्रैल तक पेंडिंग दुरुस्त कर लिये जाये, लेकिन विवि पेंडिंग का अनुमान लगाने में असफल रहा. संख्या धीरे-धीरे बढ़ती गयी और 10 अप्रैल तक पेंडिंग के मामले दूर नहीं हो सका.