दो दिन के अंदर रिपोर्ट दें, वरना संबंधित पर गठित होगा आरोप पत्र : जिलाधिकारी

भागलपुर : डीएम आदेश तितरमारे ने कहा कि वित्त विभाग की सख्त चिट्ठी आयी थी कि जो खाता प्रयोग में नहीं हो रहा हो, उसे बंद कर दें. इस बारे में अपने विभाग की निकासी व व्ययन पदाधिकारी (डीडीओ) को रिपोर्ट देनी थी. लेकिन यह रिपोर्टिंग बहुत ही कम है. उन्होंने सख्त लहजे में निर्देश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2018 9:25 AM
भागलपुर : डीएम आदेश तितरमारे ने कहा कि वित्त विभाग की सख्त चिट्ठी आयी थी कि जो खाता प्रयोग में नहीं हो रहा हो, उसे बंद कर दें. इस बारे में अपने विभाग की निकासी व व्ययन पदाधिकारी (डीडीओ) को रिपोर्ट देनी थी. लेकिन यह रिपोर्टिंग बहुत ही कम है. उन्होंने सख्त लहजे में निर्देश दिया कि अगले दो दिनों में उक्त रिपोर्ट को भेज दें, वरना संंबंधित पर प्रपत्र (आरोप पत्र) गठित होगा. वे डीआरडीए सभागार में सोमवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे. समीक्षा के दौरान कहा गया कि करीब 400 डीडीओ में से 15 फीसदी की ही उक्त मामले में रिपोर्ट आयी है.
इस बारे में सात अप्रैल तक अंतिम प्रतिवेदन देना तय था, जो नहीं हो सका. आरटीपीएस से मिलनेवाली सेवाओं के बारे में डीएम ने कहा कि सेवाओं के लंबित मामले को जल्द खत्म करें. लोगों को समय सीमा के भीतर सेवाओं का लाभ देना सुनिश्चित करें. इस मामले में लापरवाही बरदाश्त नहीं होगी. उन्होंने हाइकोर्ट से जुड़े वाद को लेकर भी कहा कि निर्धारित समय में जवाब दाखिल करें.

Next Article

Exit mobile version