बिहार : भतोड़िया में बालू माफियाओं ने खनन विभाग की टीम पर किया हमला, जीप में तोड़फोड़

भागलपुर : अवैध बालू खनन के खिलाफ कार्रवाई करने गयी खनन विभाग के अधिकारियों व पुलिस जवानों पर भतोड़िया गांव में बुधवार को पथराव कर दिया गया. पथराव में एक सैप जवान घायल हो गया. इस दौरान विभाग की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गयी. खनन पदाधिकारी के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2018 8:06 AM
भागलपुर : अवैध बालू खनन के खिलाफ कार्रवाई करने गयी खनन विभाग के अधिकारियों व पुलिस जवानों पर भतोड़िया गांव में बुधवार को पथराव कर दिया गया.
पथराव में एक सैप जवान घायल हो गया. इस दौरान विभाग की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गयी. खनन पदाधिकारी के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. वहीं नाथनगर, कजरैली और मधुसूदनपुर थाना पुलिस घटना में शामिल आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
खनन विकास पदाधिकारी प्रसून पराग ने बताया कि अवैध बालू खनन को लेकर बुधवार को छापेमारी करने के लिए निकले थे. सजौर होते हुए भतोड़िया होकर भागलपुर की ओर जा रहे थे. रास्ते में बालू लदा ट्रैक्टर दिखा. टीम में शामिल लोगों ने इसे पकड़ने का प्रयास किया. जैसे ही हम लोग ट्रैक्टर चालक के पास पहुंचे वो ट्रैक्टर लेकर भतोड़िया गांव की ओर भागने लगा.
तभी अचानक गांव से 15 लोग बाहर निकले और टीम पर पथराव कर दिया. ये लोग चालक के साथ-साथ बालू लदा ट्रैक्टर ले जाने का प्रयास करने लगे. जब ये सफल नहीं हुए तो टीम के चालक को पकड़ कर पिटने लगे.
चालक को बचाने के लिए सैप जवान बरमेश्वर तिवारी सामने आये. भीड़ ने उनके ऊपर पथराव करते हुए हथियार लूटने का प्रयास किया.
इसमें सैप जवान को गंभीर चोट आयी. उग्र भीड़ ने टीम के सभी सैप जवानों का हथियार छीनने का प्रयास किया. जीप के चालक चंदन कुमार को भी पीटते हुए उसकी घड़ी और सोने की चैन छिन ली. हमले में सरकारी जीप क्षतिग्रस्त हो गयी. घटना में भतोड़िया निवासी निरंजन यादव, ट्रैक्टर चालक दिलीप कुमार यादव, नीरज यादव समेत दर्जनभर से ज्यादा लोग शामिल थे.
सभी आरोपित गांव छोड़ कर फरार
घटना के बाद पुलिस ने भतोड़िया में तीन थानाें की पुलिस के साथ छापेमारी शुरू की. सभी आरोपित गांव छोड़ कर फरार थे. मधुसूदनपुर थाना प्रभारी मो नसीम खान ने बताया इस मामले में जो भी आरोपित है सभी को जेल भेजा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version