हर्ले डेविसन खरीद में दी थी गलत जानकारी

भागलपुर : कुमार अनुज पर आय से अधिक संपत्ति होने के मामले में सत्य व न्याय अधिकारिता मंच के सत्यदीप कुमार की ओर से लगाये आरोप पर प्रशासनिक जांच पूरी हो गयी है. डीएम आदेश तितरमारे के निर्देश पर गठित जांच टीम ने यह पाया कि सृजन महिला विकास सहयोग समिति से लोन लेकर कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2018 6:39 AM

भागलपुर : कुमार अनुज पर आय से अधिक संपत्ति होने के मामले में सत्य व न्याय अधिकारिता मंच के सत्यदीप कुमार की ओर से लगाये आरोप पर प्रशासनिक जांच पूरी हो गयी है. डीएम आदेश तितरमारे के निर्देश पर गठित जांच टीम ने यह पाया कि सृजन महिला विकास सहयोग समिति से लोन लेकर कुमार अनुज ने महंगी हर्ले डेविंसन मोटरसाइकिल खरीदी है. वहीं एक नामचीन जिम में बतौर पाटर्नर बनने पर कोई निर्णय नहीं निकल सका. निजी जिम होने से जांच टीम संबंधित मामले को खंगालने में परहेज किया. जांच टीम की रिपोर्ट को सामान्य प्रशासन को भेज दी है. कुछ दिन पहले जांच रिपोर्ट के आधार पर डीएम आदेश

हर्ले डेविंसन खरीद…
तितरमारे ने सभी कार्यालय प्रधान को कहा था कि एक महिला को अगले आदेश तक जिला स्तर पर किसी भी सरकारी व अर्धसरकारी समितियों में बिना जांच के नामित नहीं किया जाये. साथ ही पुलिस विभाग से अंतिम जांच प्रतिवेदन आने के बाद ही पूर्व प्राधिकार सदस्य को किसी भी समिति में नामित करने का निर्णय लिया जाये.
यह था मामला
जिला प्रशासन की ओर से आय से अधिक संपत्ति की जांच के मामले में फंसे कुमार अनुज के खिलाफ सत्य व न्याय अधिकारिता मंच के सत्यदीप कुमार की शिकायत पर जांच कमेटी गठित की थी. इस कमेटी ने उप विकास आयुक्त आनंद शर्मा के नेतृत्व में हुआ था. शिकायत में पूर्व एसडीओ के बारे में बिंदु वाइज आरोप व उसके एवज में कागजात शिकायत के तौर पर भेजा था. मंच ने मामले की कॉपी निगरानी व सृजन घोटाले की जांच कर रहे सीबीआइ अधिकारी नरेंद्र तोमर को भी दी थी. कहा गया है कि कुमार अनुज ने स्व घोषित संपत्ति में भी तमाम अवैध संपत्ति का उल्लेख नहीं किया. इस शिकायत को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त ने डीएम आदेश तितरमारे को जांच रिपोर्ट देने के लिए कहा था.
कागजात के साथ सौंपी गयी शिकायत
1. सृजन से लिया लोन व खर्च रुपये: कुमार अनुज ने अपनी पत्नी को सृजन महिला विकास सहयोग समिति में सदस्य बनाते हुए लोन लिया. कहा गया कि उस लोन से एक शेयर खरीदा गया है, मगर हकीकत में शेयर वर्ष 2014 में ही लिया गया था. इस शेयर के बारे में एक वर्ष दिखाते हुए अगले वर्ष जिक्र नहीं हुआ.
2. लोन की राशि से खरीदी बाइक: सृजन से पत्नी के नाम से लिये गये लोन की राशि से बाइक खरीदी गयी. जबकि, बताया गया कि बाइक को किश्त में खरीदा गया है.
3. एक नामचीन जिम में 18 लाख का निवेश: अपने कार्यकाल में एक नामचीन जिम में उन्होंने 18 लाख रुपये का निवेश किया है. इस रुपये से उन्हाेंने जिम के सामान की खरीद की थी. जो जिम में ही लगायी जाती है. इसकी रसीद भी शिकायत में है.

Next Article

Exit mobile version