profilePicture

प्रभात खबर के 300 पाठकों को मिले आकर्षक उपहार

कहलगांव : प्रभात खबर की नव वर्ष उपहार योजना के तहत 300 ग्राहकों के बीच विभिन्न प्रकार के उपहार वितरण किये गये. योजना के तहत स्क्रैच करने पर पूरब टोला के रंजन कुमार को मिक्सर ग्राइंडर और अनिकेत कुमार को मोबाइल मिला. उपहार पाकर दोनों खुशी से झूम उठे. इनके अलावा कई पाठकों को इलेक्ट्रिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2018 4:31 AM

कहलगांव : प्रभात खबर की नव वर्ष उपहार योजना के तहत 300 ग्राहकों के बीच विभिन्न प्रकार के उपहार वितरण किये गये. योजना के तहत स्क्रैच करने पर पूरब टोला के रंजन कुमार को मिक्सर ग्राइंडर और अनिकेत कुमार को मोबाइल मिला. उपहार पाकर दोनों खुशी से झूम उठे. इनके अलावा कई पाठकों को इलेक्ट्रिक आयरन, कैशराॅल, वाॅटर बोतल और बाल्टी मिले. सभी ने प्रभात खबर को धन्यवाद दिया. कहलगांव स्थित मीना पुस्तक भंडार में पाठकों के बीच प्रभात खबर के प्रसार पदाधिकारी शैलेंद्र गुप्ता व विक्रय प्रतिनिधि सुबोध गुप्ता ने पुरस्कार वितरण किये.

Next Article

Exit mobile version