अमरजीत हत्याकांड में पूछताछ जारी, हो सकता है कई सनसनीखेज खुलासा
भागलपुर : कांग्रेस नेता अमरजीत हत्याकांड में शनिवार को भी पुलिस लगातार आरोपितों से पूछताछ करने में लगी रही. रिंकू और अजीत यादव से गहन पूछताछ की गयी है. इसके साथ ही शहर में चर्चा है कि इस हत्या कांड में कई नेता भी फंस सकते हैं. हत्या का पूरा मामला जमीन और ठेकेदारी पर […]
भागलपुर : कांग्रेस नेता अमरजीत हत्याकांड में शनिवार को भी पुलिस लगातार आरोपितों से पूछताछ करने में लगी रही. रिंकू और अजीत यादव से गहन पूछताछ की गयी है. इसके साथ ही शहर में चर्चा है कि इस हत्या कांड में कई नेता भी फंस सकते हैं. हत्या का पूरा मामला जमीन और ठेकेदारी पर टिक गया है.
पुलिस की टीम कई बार अमरजीत के घर पर गयी और जानकारी लेकर वापस होती रही. पुलिस सूत्रों की माने तो इस हत्याकांड में कई और नाम सामने आ सकते हैं. अब तक जो नाम सामने आ रहा हैं उसमें कई नेता का नाम भी आ गया है. मामला हाइ प्रोफाइल होने की वजह से पुलिस इस मामले पर कुछ भी खुल कर नहीं कह रही है. लेकिन बताया जा रहा है कि शहर के ऐसे नेता जो हाल फिलहाल करोड़पतियों की श्रेणी में शामिल हुए है उन तक पुलिस पहुंचने की तैयारी में लगी है.
आनेवाले समय में शहर के कई नामचीन नेताओं की भी गिरफ्तारी हो सकती है. दूसरी और अमरजीत छोटे से दुकान से मार्बल कारोबारी बना. पांच साल के अंदर इसने सफलता की बुलंदी हो छुआ. जिस वजह से लोगों की नजर में ये अचानक आ गया. इस वजह से यह कई लोगों की नजर में चढ़ गया था.
सूत्र बताते हैं कि अमरजीत धीरे धीरे अपनी राजनीतिक पहुंच भी बढ़ाने में लगा था. राज्य और केंद्र के नेताओं के साथ वो दोस्ती साधने में लगा हुआ था. वहीं अब सभी की नजर पुलिस की पूछताछ पर टिकी हुई है. उम्मीद है अजीत यादव और रिंकू के बयान सामने आने के बाद कई और की गिरफ्तारी तय है.
इस बीच देर रात तक एसआइटी की टीम छापेमारी में लगी रही. इस मामले पर न एसआइटी न ही वरीय अधिकारी कुछ कहने को तैयार दिखे. दूसरी ओर अजीत यादव और रिंकू से जो सूचना पुलिस को मिली है उसे अहम माना जा रहा है. इन दोनों के बयान के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करने में लगी है.
देर शाम पीआर बांड पर मुक्त हुए अजीत और रिंकू
कांग्रेस नेता अमरजीत हत्या कांड में पूछताछ के लिए हिरासत में लिए ठेकेदार अजीत यादव और रिंकू को पुलिस ने पीआर बांड पर देर शाम छोड़ दिया गया. 48 घंटे तक लगातार पुलिस इन दोनों से पूछताछ करती रही. पुलिस सूत्रों की माने तो इससे कई अहम जानकारी मिली है. इसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी.