जिला कांग्रेस कमेटी ने अमरजीत को दी श्रद्धांजलि

भागलपुर : जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा रविवार को विधायक अजीत शर्मा के आवास स्थित कैंप कार्यालय में अमरजीत राय उर्फ बिट्टू की स्मृति में शोक सभा का आयोजन किया गया. शोक सभा में विधायक अजीत शर्मा सहित जिला कांग्रेस कमेटी, जिला महिला कांग्रेस कमेटी, नगर कांग्रेस, एनएसयूआइ के कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2018 3:57 AM
भागलपुर : जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा रविवार को विधायक अजीत शर्मा के आवास स्थित कैंप कार्यालय में अमरजीत राय उर्फ बिट्टू की स्मृति में शोक सभा का आयोजन किया गया.
शोक सभा में विधायक अजीत शर्मा सहित जिला कांग्रेस कमेटी, जिला महिला कांग्रेस कमेटी, नगर कांग्रेस, एनएसयूआइ के कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि अमरजीत का असमय चला जाना एक सामाजिक क्षति है. वह एक सुशील, हाेनहार और कठिन परिश्रम करने वाला नौजवान था. हत्या की जितनी निंदा की जाये कम है.
ईश्वर उसके परिजनों को इस अपार दुख को बर्दाश्त करने की क्षमता प्रदान करे. प्रशासन से हमारी अपेक्षा है कि इस जघन्य हत्या के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले. शोक सभा में कांग्रेस जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष डॉ अभय आनंद, सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाशचंद्र गुप्ता, राजद नेता मो उस्मान, जिला महिला कांग्रेस कमेटी की जिला अध्यक्ष कोमल सृष्टि, प्रदेश महिला कांग्रेस की समन्वयक अनामिका शर्मा, नगर महिला कांग्रेस की अध्यक्ष पूजा साह, वार्ड पार्षद बबीता देवी, अभिषेक चौबे, रविंद्रनाथ यादव आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version