हत्या के दिन सात संदिग्ध त्रिमूर्ति चौक पर कर रहे थे तफरीह, चेहरा मिला रही है पुलिस
भागलपुर : कांग्रेस नेता अमरजीत हत्याकांड के दिन सात संदिग्ध को त्रिमूर्ति चौक पर देखा गया था. सभी की हरकत संदिग्ध थी. पुलिस इन सातों के चेहरों का मिलान उस फुटेज से कर रही है, जो माउंट असीसी स्कूल के समीप हत्या के दिन पुलिस को मिली थी. हत्या में इन लोगों की क्या भूमिका […]
भागलपुर : कांग्रेस नेता अमरजीत हत्याकांड के दिन सात संदिग्ध को त्रिमूर्ति चौक पर देखा गया था. सभी की हरकत संदिग्ध थी. पुलिस इन सातों के चेहरों का मिलान उस फुटेज से कर रही है, जो माउंट असीसी स्कूल के समीप हत्या के दिन पुलिस को मिली थी.
हत्या में इन लोगों की क्या भूमिका थी और यह कहां से आये थे इन सवालोंं का जवाब तलाशने के लिए पुलिस कई लोगों को थाना बुला पहचान कराने का प्रयास कर रही है. पुलिस की एक टीम नवगछिया में छापेमारी करने गयी थी. अन्य जिलों की पुलिस से लगातार संपर्क किया जा रहा है.
आखिर कौन हैं यह सात लोग, चौक पर क्यों थे घंटों जमे: गुरुवार शाम करीब नौ बजे कांग्रेस नेता अमरजीत को गोली मार दिया गया था. इस घटना के ठीक दो घंटे पहले तीन त्रिमूर्ति चौक पर जमे थे. इनकी हरकत और चाल को देख कर लग रहा है कि इसके कमर में हथियार है. यह सभी कभी नाश्ता कर रहे थे, तो कभी सिगरेट पी रहे थे. बार-बार एक गली से निकल कर दूसरी गली की ओर जा रहे थे. प्रत्येक 10 मिनट पर यह लोग आपस में मिलते थे. आपस में बात करते और अलग-अलग दिशा की ओर चले जाते थे. इनकी इस हरकत से पुलिस की नजर इन पर टिकी है.
दर्जन भर से ज्यादा लोगों को बुलाया बारी-बारी से थाना : संदिग्ध का वीडियो फुटेज मिलने के बाद अब पुलिस इन सभी की पहचान करने में लग गयी है. स्थानीय कुछ लोगों को इन लोगों की पहचान के लिए थाना बुलाया गया था. इन सभी को फुटेज दिखाया गया, लेकिन सूत्र बताते हैं कि इन सभी की पहचान अब तक नहीं हो पायी है. इस बीच कुछ आपराधिक छवि वाले लोगों को भी थाना तलब किया गया था. इनसे भी इन सातों की पहचान करायी जा रही है.
पूरी जांच सीसीटीवी पर टिकी, छापेमारी के लिए बाहर निकल रही है पुलिस: अमरजीत हत्याकांड के बाद पुलिस अब बाहर भागे अपराधियों पर दबिश बनाने में लग गयी है. आज सुबह पुलिस नवगछिया में छापेमारी के लिए गयी थी. यहां पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा. अब पुलिस बाहर भागे अपराधियों का पता लगाने के लिए दूसरे जिले की पुलिस से संपर्क कर रही है.
40 लोगों की टीम कर रही है हत्याकांड का अनुसंधान : एसएसपी मनोज कुमार ने बताया इस घटना के हर पहलू की जांच जारी है. तकनीकी और सीसीटीवी शाखा समेत 40 लोगों की टीम इस मामले को लेकर लगातार अनुसंधान कर रही है. घटना स्थल के आसपास रहनेवाले लोगों के साथ-साथ हर संदिग्ध लोगों की गतिविधि पर नजर रखी जा रही है. जल्द ही इस मामले को सभी के सामने ला दिया जायेगा
अमरजीत नहीं उसकी पत्नी की हुई है मौत, देखो क्या हाल है मेरा
भागलपुर : कांग्रेसी नेता अमरजीत की मौत के बाद पूरा परिवार बिखर गया है. पत्नी सुरभि आंसू पोछने का लगातार प्रयास करती है, लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो पाती है. भाजपा प्रवक्ता शहनवाज हुसैन सोमवार को पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे. इनको देख कर पूरा परिवार एक स्वर में कहा अगर कुछ कर सकते हो, तो इंसाफ दिलाने के लिए कुछ करों.
अमरजीत की पत्नी सुरभि कहती है हत्या तो अमरजीत की हुई है लेकिन मौत उसकी पत्नी सुरभि की हुई है. इतने में वह अपने हाथ में बर्थडे के सामान की लिस्ट पूर्व सांसद शाहनवाज हुसैन को दिखाने लगती है. वह कहती है कि इसी सामान को लाने मेरे पति गये थे. लिस्ट में उनका खून भी लगा है. हमारा परिवार बिखर गया है, सभी इंसाफ चाहते हैं किस से मांगे इंसाफ.
अमरजीत के बाद कौन है हमारा सहारा, कोई नहीं है. सभी आ रहे हैं दो बात कह रहे हैं, लेकिन हत्यारे अब भी जिंदा है. कब कानून उसे फांसी देगा. इस बीच वह अपने कमरे से पुराना फोटो एलबम दिखाते हुए कहती है देख रहे हैं कितनी बेहतरीन तस्वीर है. अब मेरे जीवन की यही पूंजी है.शहनवाज हुसैन ने कहा कि पीड़ित परिवार सदमें में है. सरकार से इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग करेंगे. जांच तेजी से और निष्पक्ष होना चाहिए.