भागलपुर : बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड की रफ्तार में अभी भी तेजी नहीं आ पायी है. सरकार ने एक अप्रैल से बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम के गठन की घोषणा तो कर दी, लेकिन स्थानीय जिला परामर्श सह निबंधन केंद्र में साॅफ्टवेयर अपडेट नहीं हुआ है. इस कारण आवेदक योजना की जानकारी लेने आते हैं और निराश होकर वापस लौट रहे हैं. सॉफ्टेवयर अपडेट होने तक आवेदन पर आगे की प्रक्रिया नहीं हो पा रही है.
यह है योजना
उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रों को ऋण उपलब्ध कराया जाता है. स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में 12वीं पास छात्रों के साथ-साथ अन्य को ऋण उपलब्ध होगा. योजना के तहत मैट्रिक पास करने के बाद पॉलिटेक्निक की पढ़ाई करने वाले छात्रों को भी लाभ प्राप्त होगा. निगम के माध्यम से मात्र चार प्रतिशत की ब्याज दर पर व दिव्यांग, छात्राओं एवं ट्रांसजेंडर को एक फीसदी की ब्याज दर पर ऋण िमलेगा.
विनय कुमार बनाये गये सहायक प्रबंधक: बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के सहायक प्रबंधक विनय कुमार बनाये गये हैं. वे परामर्श सह निबंधन केंद्र में कार्यरत थे.