हथियार के बल नाबालिग का अपहरण कर पप्पू ने की जबरन शादी, रो रहे पिता

भागलपुर : सन्हौला थाने का मोस्ट वांटेड अपराधी पप्पू सिंह ने हथियार के दम पर न केवल एक नाबालिग का अपहरण कर लिया था, बल्कि इसी हथियार को दिखा इसने लड़की से शादी भी कर ली. मामला मोस्ट वांटेड से जुड़ा हुआ है, इसलिए पीड़ित परिवार थाने पहुंच गुहार भी लगायी. इंसाफ के साथ-साथ अपनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2018 4:14 AM
भागलपुर : सन्हौला थाने का मोस्ट वांटेड अपराधी पप्पू सिंह ने हथियार के दम पर न केवल एक नाबालिग का अपहरण कर लिया था, बल्कि इसी हथियार को दिखा इसने लड़की से शादी भी कर ली. मामला मोस्ट वांटेड से जुड़ा हुआ है, इसलिए पीड़ित परिवार थाने पहुंच गुहार भी लगायी. इंसाफ के साथ-साथ अपनी बेटी का इंतजार आज भी इस परिवार को है.
सोशल साइट पर कुख्यात पप्पू सिंह की एक तस्वीर वायरल हुई है. इसमें यह खाली देह दिख रहा है. लड़की जिंस-टी शर्ट पहने भय से शादी के लिए बैठी है और पप्पू सिंह हंसते हुए उसकी मांग भर रहा है. जिस जगह पर यह अपराध हो रहा है, वहां अंधेरा है इसलिए पप्पू सिंह का एक गुर्गा एक हाथ से रोशनी दिखा रहा है, तो दूसरे हाथ में इसने हथियार पकड़े रखा है. इस तस्वीर की जानकारी चार दिनों से जिले के पुलिस कप्तान के साथ-साथ थाना पुलिस को भी है. जब मामला वायरल हुआ, तो अब इसकी जांच का आदेश दिया जा रहा है.
गुरुवार को कुख्यात ने किया था नाबालिग का अपहरण:
सन्हौला थाने के दोगच्छी-ताडर का मोस्ट वांटेड अपराधी पप्पू सिंह (45) ने नाबालिग का अपहरण कर लिया था. पीड़ित के मां-पिता ने बताया बेटी नाबालिग है. इसकी उम्र 12 साल है. लड़की की मां के देहांत के बाद यह ननिहाल (दोगच्छी) में अपने एक भाई के साथ रहती थी. अपहृत लड़की के पिता सरसी (पूर्णिया जिला) के निवासी हैं. इस घटना से ताडर गांव में पप्पू सिंह के खिलाफ आक्रोश उत्पन्न हो गया है. पिता ने पुलिस को बताया था कि 18 अप्रैल को मेरे पुत्री के मामा निर्दोष कुमार व आशुतोष कुमार ने फोन पर इसकी सूचना दी. सूचना पर दोगच्छी पहुंचा. मुझे दोनों साले ने बताया कि मेरी पुत्री का अपहरण पप्पू सिंह ने भवनपुरा-खरीक के पुरुषोत्तम सिंह के साथ कर लिया है.
दावा किया गया लीला मंदिर में हुई शादी, जम कर चली गोली
बताया जा रहा है कि लीला मंदिर में शादी के बाद लड़की को दहशत में लाने और अपनी शान दिखाने के लिए पप्पू ने पूरी रात रह-रह कर गोली चलायी था. जश्न में शराब भी जम कर छलका था. इस शादी में पप्पू गिरोह के दर्जन भर सदस्य हथियार से लैस होकर पहुंचे थे.
पप्पू सिंह का रहा है आपराधिक इतिहास:
अपराध व आपसी रंजिश के लिए वर्षों से चर्चित रहा गांव दोगच्छी (ताडर ) निवासी अपराधी पप्पू सिंह 2007 से ही अपराध की दुनिया में सक्रिय रहा है. उस पर करीब आधा दर्जन मामले दर्ज है. इसमें हत्या, आर्म्स एक्ट आदि शामिल है. फिलहाल वह सभी मामले में जमानत पर है. इस बीच सन्हौला के विभिन्न इलाकों में उसकी दादागीरी चल रही है. सन्हौला के लाल बालू घाटों पर पप्पू सिंह गिरोह का वर्चस्व चर्चा में है.

Next Article

Exit mobile version