भागलपुर से कहलगांव के बीच रेल दोहरीकरण

भागलपुर : भागलपुर-कहलगांव के बीच चल रहे दोहरीकरण नवंबर-दिसंबर तक पूरा हो जायेगा. इसके बाद दोहरीकरण रेल लाइन पर ट्रेनें दौड़ेंगी. यानी, इस रेलखंड में ट्रेनों का संचालन सुगम तरीके से हो सकेगा. इस रेल खंड में रेलवे अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग कर रहा है. रेल खंड में दुर्घटनाओं को रोकने के मकसद से इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2018 6:12 AM
भागलपुर : भागलपुर-कहलगांव के बीच चल रहे दोहरीकरण नवंबर-दिसंबर तक पूरा हो जायेगा. इसके बाद दोहरीकरण रेल लाइन पर ट्रेनें दौड़ेंगी. यानी, इस रेलखंड में ट्रेनों का संचालन सुगम तरीके से हो सकेगा. इस रेल खंड में रेलवे अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग कर रहा है. रेल खंड में दुर्घटनाओं को रोकने के मकसद से इस दोहरीकृत खंड के सभी स्टेशनों पर अत्याधुनिक आधारित सिग्नल प्रणाली लगायी जायेगी. रेल यात्रियों की संख्या व व्यस्त मार्ग को ध्यान में रखते हुए इन दिनों दोहरीकरण कार्य दो पार्ट में भागलपुर-लैलख एवं लैलख-कहलगांव में एक साथ किया जा रहा है.
भागलपुर से लैलख के बीच 25 फीसदी, तो लैलख से कहलगांव के बीच 70 फीसदी तक काम पूरा हो गया है. कार्य में तेजी लाने और निर्धारित लक्ष्य पर इसको पूरा करने के लिए टाइम टू टाइम कोलकाता के कंस्ट्रक्शन टीम मॉनीटरिंग के लिए पहुंच रही है. हाल के पांच दिन पहले भी कोलकाता से टीम आयी थी और न केवल निरीक्षण किया था, बल्कि दोहरीकरण से संबंधित कई तरह के सुझाव व तरीके बताये थे. इसके अलावा डिप्टी चीफ इंजीनियर की टीम भी अपने स्तर से दोहरीकरण कार्य की मॉनीटरिंग कर रहे है. भागलपुर और कहलगांव से आगे कहलगांव-पीरपैंती के बीच पहले ही दोहरीकरण कार्य पूरा हो चुका है. इस पर ट्रेनें दौड़ रही है. हालांकि, कुछ कार्य कराना बाकी रह गया है, जिसको रेलवे जल्द पूरा करेगा.
पीरपैंती में ओवर ब्रिज को तोड़ने की चल रही तैयारी
कहलगांव-पीरपैंती के बीच दोहरीकरण लाइन पर तो ट्रेनें दौड़ रही है. मगर, ट्रेनों की स्पीड नहीं बढ़ पा रही है. इसको लेकर पीरपैंती में रोड ओवर ब्रिज तोड़ने की तैयारी की जा रही है. केवल राज्य सरकार से सहमति मिलने की देर है. रेलवे ने जिलाधिकारी को पत्र लिखा है.

Next Article

Exit mobile version