आपस में भिड़े चचेरे भाई, एक का सिर, तो दूसरे की कनपट्टी फटी

भागलपुर : बड़ी खंजरपुर में जमीन विवाद में चचेरे भाई आपस में भिड़ गये. दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर कुदाल और खंती से हमला किया, जिसमें एक पक्ष से सौरव कुमार तो दूसरे पक्ष से विक्की कुमार घायल हो गया. दोनों को गंभीर रूप में मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया. इन लोगों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2018 6:27 AM
भागलपुर : बड़ी खंजरपुर में जमीन विवाद में चचेरे भाई आपस में भिड़ गये. दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर कुदाल और खंती से हमला किया, जिसमें एक पक्ष से सौरव कुमार तो दूसरे पक्ष से विक्की कुमार घायल हो गया. दोनों को गंभीर रूप में मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया. इन लोगों ने अस्पताल परिसर में भी मारपीट करने लगे, यह देख अस्पताल के सुरक्षा गार्ड ने सभी का हटाया.
घायल सौरव कुमार के पिता उपेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया घर में सोमवार को नाला बनाया जा रहा था. हमारे चाचा बली महलदार अपने बेटे व पूरे परिवार के साथ काम को रोकने के लिए सामने आ गये. इन लोगों ने गाली गलौज और मारपीट करने लगे. मजदूर के हाथ से कुदाल छीन कर हमारे चचेरे भाई विक्की ने सौरभ के सिर पर वार कर दिया. इस घटना के मेरे बड़े बेटे संतोष का हाथ टूट गया. वहीं दूसरे पक्ष के घायल विक्की कुमार के पिता बली महलदार ने बताया जमीन के बंटबारे हुए बिना उपेंद्र प्रसाद सिंह नाला बना रहे थे. जिसका हमने विराेध किया. इस काम का हमने विरोध कर दिया. उपेंद्र प्रसाद सिंह अपने पूरे परिवार के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे. इस दौरान संजय और संतोष ने खंती से विक्की के सिर पर वार कर दिया. घटना के बाद दोनों को मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Next Article

Exit mobile version