बीडीओ नाथनगर, प्रमुख सहित अन्य पर मुकदमा
भागलपुर : सीजेएम कोर्ट में बीडीओ नाथनगर राजेश कुमार, प्रमुख संगीता कुमारी व उसके पति पप्पू यादव, पंसस अशोक कुमार राकेश, मुखिया वसारूल हक व अन्य दो महिला स्टाफ के खिलाफ सोमवार को मुकदमा हुआ. नाथनगर की प्रधान लिपिक पूनम कुमारी के नालिसी वाद में बीडीओ व प्रमुख पति पर आरोप लगाया कि वह नौ […]
भागलपुर : सीजेएम कोर्ट में बीडीओ नाथनगर राजेश कुमार, प्रमुख संगीता कुमारी व उसके पति पप्पू यादव, पंसस अशोक कुमार राकेश, मुखिया वसारूल हक व अन्य दो महिला स्टाफ के खिलाफ सोमवार को मुकदमा हुआ.
नाथनगर की प्रधान लिपिक पूनम कुमारी के नालिसी वाद में बीडीओ व प्रमुख पति पर आरोप लगाया कि वह नौ नवंबर 2017 को दफ्तर में काम कर रही थी. तभी प्रमुख संगीता कुमारी ने शौचालय कोऑर्डिनेटर अमृता सिन्हा व कंप्यूटर ऑपरेटर ऋचा कुमारी के साथ मारपीट करने लगी. इस दौरान उसे हत्या करा देने की धमकी दी. उनलोगों ने कहा कि 21 नवंबर 2017 को डीएम के पास जो शिकायत की है, उसे वापस कर लें.
ऐसा नहीं करने पर वह उसकी हत्या करवा देंगे. उनके जाने के बाद बीडीओ व प्रमुख पति आये और गाली गलौज करने लगे. आरोप लगाया कि उक्त ने अवैध कमाई बंद होने और उसे नग्न कर नचाने व दुष्कर्म करने की धमकी भी दी. प्रखंड प्रमुख खुद के आपराधिक छवि का हवाला देते हुए हत्या करा देने की धमकी दी. पप्पू ने गलत नीयत से उसके कपड़े भी खींचे, जिससे कपड़े फट गये.