ट्रैफिक नियम की दी सीख, फूल देकर की अपील, कहा : हेलमेट जरूर पहनना अंकल
भागलपुर : सड़क सुरक्षा सप्ताह का आगाज सोमवार को सैंडिस से बच्चों की निकाली गयी रैली से हुआ. रैली को हरी झंडी दिखाकर निगम की मेयर सीमा साह, जिप अध्यक्ष अनंत कुमार उर्फ टुनटुन साह ने रवाना किया. घंटाघर तक निकली रैली में शामिल बच्चे हाथों में ट्रैफिक नियम पालन करने की तख्तियां लिये थे. […]
भागलपुर : सड़क सुरक्षा सप्ताह का आगाज सोमवार को सैंडिस से बच्चों की निकाली गयी रैली से हुआ. रैली को हरी झंडी दिखाकर निगम की मेयर सीमा साह, जिप अध्यक्ष अनंत कुमार उर्फ टुनटुन साह ने रवाना किया. घंटाघर तक निकली रैली में शामिल बच्चे हाथों में ट्रैफिक नियम पालन करने की तख्तियां लिये थे. मनाली चौक पर एनसीसी कैडेट ने दोपहिया चालकों को हेलमेट व चार पहिया के चालक को सीट बेल्ट लगाने की अपील करते हुए गुलाब का फूल दिये.
जिला परिवहन पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि 30 अप्रैल तक चलने वाले सड़क सुरक्षा सप्ताह में कई प्रकार के कार्यक्रम होंगे, साथ ही मुख्य मार्ग पर सघन चेकिंग अभियान चलेगा. दूसरे दिन से नियम उल्लंघन करनेवालों का चालान काटेंगे. मौके पर प्रभारी डीएम सह एडीएम (राजस्व) हरिशंकर प्रसाद, एसडीसी मो इबरार आलम, डीपीओ(लेखा) नीलिमा कुमारी, आपदा के रेडक्रॉस प्रभारी मनोज कुमार पांडेय, अग्निशमन पदाधिकारी शंभु कुमार आदि उपस्थित थे.