profilePicture

ड्राइवर को अपराधी ने गोली मारी

* लोगों ने खदेड़ कर पकड़ा, कट्टा व कारतूस बरामदभागलपुर : नाथनगर थाना क्षेत्र के (चंपानगर) बाइसबिघी चौक पर शनिवार की शाम करीब साढ़े चार बजे स्थानीय स्व सलीम अंसारी के पुत्र शमशेर को हसनाबाद के मो हलीम का पुत्र बुलो उर्फ बुलवा ने गोली मार दी. गोली उसे पेट व छाती के करीब लगी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:43 PM

* लोगों ने खदेड़ कर पकड़ा, कट्टा व कारतूस बरामद
भागलपुर : नाथनगर थाना क्षेत्र के (चंपानगर) बाइसबिघी चौक पर शनिवार की शाम करीब साढ़े चार बजे स्थानीय स्व सलीम अंसारी के पुत्र शमशेर को हसनाबाद के मो हलीम का पुत्र बुलो उर्फ बुलवा ने गोली मार दी. गोली उसे पेट व छाती के करीब लगी है. उसे चिंताजनक अवस्था में जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती कराया गया है. मौके पर मौजूद लोगों ने गोली मारने के बाद बुलो को पकड़ लिया.

सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और उसके पास से एक देशी कट्टा व तीन जिंदा कारतूस व एक खोखा बरामद किया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि बुलो अपने भाई की हत्या के जुर्म में जेल में बंद था. वह छह साल की सजा काटने के बाद बाहर निकला है.

घायल शमशेर का मित्र खालिद अंसारी ने बताया कि उसके पास एक इंडिका गाड़ी है, जिसे शमशेर चलाता है. बुलो आपराधिक चरित्र का व्यक्ति है और आये दिनों उसकी गाड़ी को रंगदारी के तौर पर मांगता है. इस बार गाड़ी नहीं देने पर जानलेवा हमला कर दिया. खालिद ने बताया कि बुलो पहले उसके यहां किराये पर रहता था.

जब उसने अपने भाई की हत्या कर दी तो लोगों के विरोध के बाद वह शमशेर के गांव में किराये पर रहने लगा. बुलो ने उस पर गोली चलायी, लेकिन ड्राइवर शमशेर बीच में आ गया. डीएसपी वीणा कुमारी ने बताया कि गोली चलाने वाले आरोपित को गिरफ्तार कर उसके पास से देशी कट्टा व जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है.

Next Article

Exit mobile version