एवरेज बिलिंग से उपभोक्ताओं को मिलेगी राहत, बढ़ेगा विभाग का राजस्व
भागलपुर : मीटर खराब रहने से जिन उपभोक्ताओं को अभी तक एवरेज बिजली बिल भेजा जा रहा है, उनकी परेशानी अब जल्द दूर होगी. बिजली विभाग खराब मीटरों को बदलने का अभियान शुरू कर दिया है. इस अभियान के तहत 31 मार्च 2019 तक सभी खराब मीटरों को बदलने का लक्ष्य रखा गया है. मीटरों […]
भागलपुर : मीटर खराब रहने से जिन उपभोक्ताओं को अभी तक एवरेज बिजली बिल भेजा जा रहा है, उनकी परेशानी अब जल्द दूर होगी. बिजली विभाग खराब मीटरों को बदलने का अभियान शुरू कर दिया है. इस अभियान के तहत 31 मार्च 2019 तक सभी खराब मीटरों को बदलने का लक्ष्य रखा गया है. मीटरों के बदलने से उपभोक्ताओं को रीडिंग के अनुसार ही बिजली बिल भेज जायेगा.
बिजली विभाग ने सभी सहायक अभियंताओं को अभियान शुरू करने के लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिये हैं. साथ ही इसे तत्काल प्रभाव से लागू भी कर दिया गया है. इस अभियान से उपभोक्ताओं को काफी फायदा होगा और बिजली विभाग का राजस्व भी बढ़ेगा. जिन उपभोक्ताओं के मीटर खराब हो जाते हैं, उन्हें एवरेज बिजली बिल जारी किये जाते हैं. ऐसे में कई बार उपभोक्ताओं की
शिकायत रहती है कि उनका बिजली बिल अधिक भेजा जा रहा है. उपभोक्ताओं की यह शिकायत अब दूर हाे जायेगी.
सेंट्रल स्टाेर में पड़े हैं मीटर, एजेंसी तैयार नहीं
भागलपुर सेंट्रल स्टोर में तकरीबन 52500 मीटर पड़े हैं, लेकिन इलाके में खराब मीटर को बदलने के लिए कोई एजेंसी तैयार नहीं हो रही है. हालांकि इसके लिए कई एजेंसी से बात चल रही है. किसी न किसी कार्य एजेंसी को खराब मीटर बदलने के लिए तैयार कर लिया जायेगा.
इलाके में 23511 डिफेक्टिव मीटर तो 16000 मीटर लगे ही नहीं
फ्रेंचाइजी रूरल एरिया कहलगांव व अलीगंज विद्युत सब डिवीजन के अधीन तकरीबन 40 हजार उपभोक्ता ऐसे हैं, जिसके मीटर का रीडिंग लंबे समय से नहीं हाे रहा है. इलाके में 23511 डिफेक्टिव मीटर है, तो 16000 मीटर ही नहीं लगा है. घरेलू उपभोक्ताओं के अलावा काफी संख्या में इंडस्ट्रियल उपभोक्ता भी हैं, जिनके मीटर या तो डिफेक्टिव है या मीटर नहीं लगा है अथवा मीटर शिफ्ट होना है. मीटर नहीं लगने या बदलाने से उपभोक्ताओं का एवरेज बिलिंग हो रहा है. पूर्व में ही न्यूनतम 40 यूनिट पर बिलिंग की व्यवस्था समाप्त कर दी गयी है. अब उपभोक्ताओं के पिछले तीन माह के खपत यूनिट पर औसत बिलिंग होता है.
मीटर बदली में सुस्ती, रेवेन्यू क्षति पर फटकार
बीते बुधवार को मुख्यालय में जीएम रेवेन्यू अरविंद कुमार ने बैठक की थी. भागलपुर में खराब मीटर बदली में सुस्ती से रेवेन्यू क्षति पर संबंधित बिजली अधिकारियों को जमकर फटकार लगायी थी. खराब मीटरों को बदलने के निर्देश दिये. इन निर्देशों का पालन करने के लिए तैयार कार्य योजना पर काम शुरू किया गया है. लोकल स्तर पर बिजली अधिकारियों ने सभी असिस्टेंट इंजीनियर को निर्देश जारी कर किया है कि वह अपने क्षेत्र में सभी खराब मीटरों को जल्द से जल्द बदलें और उपभोक्ताओं को रीडिंग के अनुसार ही बिजली बिल जारी करें.