हुसैनाबाद बम ब्लास्ट में तीन गिरफ्तार

भागलपुर: बबरगंज पुलिस ने हुसैनाबाद बम ब्लास्ट मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें मो एकराम, मो डैनी और मो आदिल शामिल हैं. सभी मरकजी टोला के रहने वाले हैं. एकराम और डैनी फेंकू मियां की हत्या का आरोपी रहा है और इन दिनों जमानत पर था. जबकि आदिल एकराम का शागिर्द. तीनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2014 9:44 AM

भागलपुर: बबरगंज पुलिस ने हुसैनाबाद बम ब्लास्ट मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें मो एकराम, मो डैनी और मो आदिल शामिल हैं. सभी मरकजी टोला के रहने वाले हैं.

एकराम और डैनी फेंकू मियां की हत्या का आरोपी रहा है और इन दिनों जमानत पर था. जबकि आदिल एकराम का शागिर्द. तीनों आरोपी फिरोज गिरोह से जुड़े हुए हैं. एसएसपी राजेश कुमार ने बताया कि लगातार दो दिन हुए बम ब्लास्ट और फायरिंग के बाद पुलिस की विशेष टीम का गठन किया गया था. टीम में मोजाहिदपुर इंस्पेक्टर जमील असगर, बबरगंज थानाध्यक्ष निर्मल कुमार, हबीबपुर थानाध्यक्ष रंजन कुमार, इशाकचक थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार, एसआइ सिंहेश कुमार सिंह को रखा गया था. टीम ने लगातार छापेमारी कर उक्त आरोपियों को गिरफ्तार किया.

परिजन पहुंचे कोतवाली, किया हंगामा
उधर, गिरफ्तारी के विरोध में तीनों के परिजन कोतवाली पहुंचे और हंगामा किया. तीनों के परिजनों का कहना था कि उनके घर पर बमबाजी और फायरिंग हुई और पुलिस ने उल्टे पीड़ित को गिरफ्तार कर लिया. परिजनों का आरोप है कि पुलिस एक पक्ष के लोगों को ही गिरफ्तार कर रही है. जबकि टिंकू मियां और उसके सहयोगी खुलेआम मुहल्ले में घूम रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version