तीन दिनों में नहीं पकड़े गये हत्यारे, तो सीएम से मिलकर करूंगा सीबीआइ जांच की मांग
भागलपुर : पिछले दिनों सरेआम अमरजीत की हत्या कर दी गयी और पुलिस देखती रही. आठ दिन बीतने को हैं, लेकिन पुलिस हत्यारों को अबतक गिरफ्तार नहीं कर पायी. यदि तीन दिनों के अंदर पुलिस हत्यारे को गिरफ्तार नहीं करेगी तो सीधे सीएम से मिलकर सीबीआइ जांच की मांग करूंगा. ये शब्द थे नगर विधायक […]
भागलपुर : पिछले दिनों सरेआम अमरजीत की हत्या कर दी गयी और पुलिस देखती रही. आठ दिन बीतने को हैं, लेकिन पुलिस हत्यारों को अबतक गिरफ्तार नहीं कर पायी. यदि तीन दिनों के अंदर पुलिस हत्यारे को गिरफ्तार नहीं करेगी तो सीधे सीएम से मिलकर सीबीआइ जांच की मांग करूंगा. ये शब्द थे नगर विधायक अजीत शर्मा के. वह गुरुवार अमरजीत हत्याकांड के संबंध में बातचीत कर रहे थे.
शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सुशासन की बात करते हैं, लेकिन अपराधी बेलगाम हो चुके हैं. लोग भयभीत हैं. चारों ओर भय का माहौल है. पुलिस के क्रियाकलाप सवालों के घेरे में है. हालांकि डीआइजी विकास वैभव अच्छी मॉनीटरिंग के लिए जाने जाते हैं. उनपर भरोसा है.
मौत पर न करे कोई राजनीति. उन्होंने इशारे ही इशारे में सत्ताधारी पार्टी से कहा कि कोई भी पार्टी इस मामले को राजनीति का रूप न दे. मौत पर कभी मैंने राजनीति नहीं की है.