भागलपुर : बबरगंज थाना क्षेत्र के अलीगंज स्थित रोशनचक मोहल्ले के रहने वाले लाल मोहन साह की बेटी की शादी के लिए दरवाजे पर आयी बारात पर उपद्रवियों ने दो बम फेंक दिया. बम विस्फोट में तीन महिलाओं समेत 16 से ज्यादा लोग घायल हो गए. विस्फोट में घायल हुए लोगों को देर रात ही सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से गंभीर रूप से घायल चार लोगों को मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया. इतना ही नहीं बेखौफ बदमाशों ने बम फेंकने के बाद दहशत फैलाने के लिए लाल मोहन साह के घर के सामने बगीचे में पहुंचकर तीन राउंड फायरिंग भी की.
Advertisement
दरवाजे पर पहुंची बरात पर उपद्रवियों ने फेंका बम, तीन महिला समेत 16 घायल
भागलपुर : बबरगंज थाना क्षेत्र के अलीगंज स्थित रोशनचक मोहल्ले के रहने वाले लाल मोहन साह की बेटी की शादी के लिए दरवाजे पर आयी बारात पर उपद्रवियों ने दो बम फेंक दिया. बम विस्फोट में तीन महिलाओं समेत 16 से ज्यादा लोग घायल हो गए. विस्फोट में घायल हुए लोगों को देर रात ही […]
लाल मोहन साह के लिखित आवेदन पर आठ उपद्रवियों के विरूद्ध केस दर्ज करवाया है. साह ने बताया कि उनकी बेटी सुनीता कुमारी की शादी नाथनगर मारवाड़ी टोला लेन के रहने वाले अर्जुन साह के बेटे हीरा लाल साह से तय हुई थी. गुरुवार को बारात नाथनगर से चलकर रात करीब दस बजे अलीगंज स्थित दुर्गा स्थान पहुंची. यहां से बारात लगाने के बाद बैंड बाजा के साथ पैदल ही उनके घर पर आने लगी. बारात में नाच-गाने के दौरान इसी इलाके के रहने वाले मनीष कुमार साह,
कुरकुरिया साह और रवि तांती बारात में घुसकर बारातियों के साथ गाली-गलौज और धक्का-मुक्की करने लगे. बारातियों के विरोध के बाद वे लोग मड़वास्थान की तरफ चले गए. कुछ देर बाद तीनों युवक मड़वास्थान के एक उपद्रवी कुंदन यादव समेत राहुल ठाकुर, नेपाली साह उर्फ दीपक साह, बिट्टू समेत सागर पासवान के साथ बारात लगने से ठीक पहले दुर्गा स्थान के पास पहुंच गए और डीजे गाड़ी के सामने एक बम पटक दिया. इसमें पास खड़ी कुछ महिलाएं घायल हो गईं.
भागने के दौरान दहशत फैलाने के लिए की तीन राउंड फायरिंग तीन उपद्रवियों के खिलाफ मामला दर्ज
पहला बम पटकने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस, बदमाशों ने पुलिस के वापस जाते ही पटक दिया दूसरा बम
सिर्फ पूछताछ करके लौट गयी पुलिस
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना बबरगंज पुलिस को दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों से पूछताछ करने के बाद कार्रवाई के बजाय वापस चली गई. जिसके बाद पास के ही बगीचे में छिपे आठों अपराधियों ने दोबारा पहुंचकर बारातियों पर दूसरा बम फेंका, इसमें एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. इतना ही नहीं बदमाशों ने इलाके में दहशत फैलाने के लिए तीन राउंड फायरिंग की और मौके से भाग निकले.
ये हुए घायल
घायलों में लाल मोहन साह, वकील मंडल, कुंदन शर्मा, मंजू देवी, शुभम शर्मा, मोहन साह, राहुल कुमार, प्रिया देवी, बंटी शर्मा, सरयुग देवी, जामुन साह, प्रीतम साह और लालो साह शामिल थे. जिनमें गंभीर रूप से घायल मंजू देवी, प्रिया देवी, शुभम शर्मा और कुंदन शर्मा को मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया है. बबरगंज थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन ने बताया कि घटना में शामिल नामजद आरोपितों में से कुछ अपराधी पुराने मामलों के फरारी भी हैं. सभी अपराधियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
बमबाजी में एक नाबालिग गिरफ्तार
गुरुवार रात बबरगंज थाना के रोशनचक मोहल्ले में बारात पर हुए बमबाजी मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नामजद नाबालिग आरोपित को हिरासत में ले लिया. उक्त नाबालिग को देर रात ही उसके घर से सोते हुए पकड़ा गया था. शुक्रवार को उक्त किशोर को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement