ट्रांसफॉर्मर बदलने को लेकर घंटों बंद रही बिजली, परेशान रहे चार फीडर के लाखों लोग
भागलपुर : नाथनगर विद्युत उपकेंद्र में शनिवार को 3.15 एमवीए को पांच एमवीए के पावर ट्रांसफॉर्मर से बदल दिया गया है. साथ ही इसको जीरो लोड पर चार्ज में लगा दिया गया है. रविवार को पावर ट्रांसफॉर्मर चार्ज होता रहेगा. सोमवार को नाथनगर व आसपास इलाके को निर्बाध बिजली की आपूर्ति होगी. ट्रांसफॉर्मर बदलने को […]
भागलपुर : नाथनगर विद्युत उपकेंद्र में शनिवार को 3.15 एमवीए को पांच एमवीए के पावर ट्रांसफॉर्मर से बदल दिया गया है. साथ ही इसको जीरो लोड पर चार्ज में लगा दिया गया है. रविवार को पावर ट्रांसफॉर्मर चार्ज होता रहेगा. सोमवार को नाथनगर व आसपास इलाके को निर्बाध बिजली की आपूर्ति होगी. ट्रांसफॉर्मर बदलने को लेकर घंटों बिजली की आपूर्ति प्रभावित रही. नाथनगर, चंपानगर, यूनिवर्सिटी व तातारपुर फीडर से जुड़े लाखों लोगों को बिजली संकट का सामना करना पड़ा है.
तेज हवा के साथ बारिश से शहर की बिजली ठप
शनिवार को तेज हवा के साथ बारिश के चलते शहर की बिजली ठप हो गयी. मायागंज क्षेत्र में तो बिजली चालू करने के लिए पावर ट्रांसफॉर्मर में काम कराना पड़ा. फिर भी तीन घंटे तक बिजली आपूर्ति प्रभावित रही. वहीं सिविल सर्जन वद्यिुत उपकेंद्र क्षेत्र में बारिश के बाद हर पांच-10 मिनट में बिजली ट्रिप कर रही थी. सबसे ज्यादा ट्रिपिंग घंटाघर फीडर में हो रही थी, जिससे लोगों को निर्बाध आपूर्ति नहीं हो सकी. ट्रिपिंग की सिलसिला देर शाम तक होता रहा. यह किस कारण से हो रहा था, इसकी जानकारी उपकेंद्र के ऑपरेटर व इंजीनियरों तक को नहीं चल सकी.