काेसी-पूर्व बिहार में वज्रपात से 10 लोगों की गयी जान

भागलपुर : शनिवार को बारिश के साथ हुए वज्रपात में कोसी-पूर्व बिहार के 10 लोगों की मौत हो गयी. वहीं पांच लोग वज्रपात की चपेट में आकर घायल हो गये. भागलपुर के पीरपैंती स्थित परशुरामपुर व खवासपुर में ठनका गिरने से महिला सहित दो की, सन्हौला के भवानीपुर गांव में युवक की व खरीक में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2018 4:45 AM

भागलपुर : शनिवार को बारिश के साथ हुए वज्रपात में कोसी-पूर्व बिहार के 10 लोगों की मौत हो गयी. वहीं पांच लोग वज्रपात की चपेट में आकर घायल हो गये. भागलपुर के पीरपैंती स्थित परशुरामपुर व खवासपुर में ठनका गिरने से महिला सहित दो की, सन्हौला के भवानीपुर गांव में युवक की व खरीक में वज्रपात से एक की मौत हो गयी.

सुपौल के तेकुना पंचायत के इमामपट्टी वार्ड नंबर नौ में शनिवार की दोपहर वज्रपात की चपेट में आने से 61 वर्षीय विद्यानंद पासवान की मौत हो गयी. वह पूर्व में झारखंड पुलिस में साहेबगंज में पदस्थापित थे. फरवरी 2018 में ही वह सेवानिवृत हुआ था. जबकि उनका पुत्र पिंटू पासवान जख्मी हो गया. पूर्णिया के धमदाहा में वज्रपात के चपेट में आने से दो महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गयी, वहीं दो लोग घायल हैं. अररिया के सिकटी में वज्रपात से 13 वर्षीय सोनी खातून की मौत हो गयी जबिक दो लोग घायल हो गये. वहीं किशनगंज के कोचाधामन में वार्ड संख्या 12 निवासी मो अनवार की ठनका से मौत हो गयी.

Next Article

Exit mobile version