कहां जाते हैं पानी लेकर पीएचइडी के चार टैंकर
सुलतानगंज : सुलतानगंज प्रखंड में गांव से लेकर शहर तक पेयजल की संकट दिनोंदिन गहराता जा रहा है. पीएचइडी के बड़े अधिकारियों को स्थानीय अधिकारी वास्तविक स्थिति की रिपोर्ट नहीं दे रहे. कार्यालय के पास हिसाब नहीं : पीएचइडी के चार टैंकर पानी किन गांवों में लेकर जा रहे रहे हैं इसका हिसाब कार्यालय के […]
सुलतानगंज : सुलतानगंज प्रखंड में गांव से लेकर शहर तक पेयजल की संकट दिनोंदिन गहराता जा रहा है. पीएचइडी के बड़े अधिकारियों को स्थानीय अधिकारी वास्तविक स्थिति की रिपोर्ट नहीं दे रहे.
कार्यालय के पास हिसाब नहीं : पीएचइडी के चार टैंकर पानी किन गांवों में लेकर जा रहे रहे हैं इसका हिसाब कार्यालय के पास नहीं है. सूत्रों के अनुसार सुबह होते ही पीएचइडी से पानी भरे टैंकर निकलते तो हैं, लेकिन वे कहां जाते हैं, इसकी जानकारी जेइ या सहायक अभियंता के पास नहीं है.
शनिवार सुबह करीब आठ बजे पीएचइडी मुख्यालय में टैंकरों में पानी भरा जा रहा था. टैंकरों के चालक से यह पूछे जाने पर कि पानी कहां ले जाया जा रहा है, तो उन्होंने कहा कि हमें सिर्फ पानी भरने का आदेश मिला है. पानी भरने के बाद साहब का जो आदेश होता है, वहीं हम करते हैं.
स्थानीय जनप्रतिनिधियों का कहना है कि पीएचइडी के टैंकर से पैसे लेकर शादी समारोहों में पानी भेजा जाता है. दूसरी ओर कई जगह पानी के लिए हाहाकार मचा है. शहर के कई वार्डों में भी जल संकट है. लोग खरीद कर बोतल बंद पानी पी रहे हैं. ज्यादातर सरकारी चापाकल या तो खराब पड़े हुए या फिर क्षमता से कम पानी दे रहे हैं.
कहते हैं सहायक अभियंता
सहायक अभियंता दिलीप चौधरी ने बताया कि जिले के तीन प्रखंडों का मेरे पास प्रभार है. सुलतानगंज में पेयजल संकट होने की जानकारी मिली है. जल्द ही समस्या का समाधान किया जायेगा.
भीरखुर्द के लोगों ने की बोरिंग से जलापूर्ति की मांग : भीरखूर्द पंचायत के महादलित टोले के लोगों ने मुख्यमंत्री आगमन के दौरान किये गये बोरिंग से पानी आपूर्ति कराने की मांग विभाग से की है. विभाग के अधिकारी ने बताया कि बोरिंग का टेंडर प्रक्रिया फाइनल नहीं हुआ है. बोरिंग करने वाली एजेंसी ने अभी पीएचइडी को हैंडओवर नहीं किया है, जिसके कारण बोरिंग से पानी की सप्लाई करने में परेशानी है.