भागलपुर : ट्रक के धक्के से बाइक सवार की मौत, दो जख्मी, विरोध में जाम

जगदीशपुर : भागलपुर-दुमका मुख्य मार्ग पर पिस्ता चौक के पास शनिवार की देर रात ट्रक के धक्के से बाइक पर सवार जगदीशपुर के मखना मखना गांव के बजरंगी चौधरी (50) की मौत हो गयी. हादसे में बजरंगी का पुत्र विक्की चौधरी और उसका एक साल का पोता घायल हो गये. दोनों का निजी क्लिनिक में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2018 3:08 AM
जगदीशपुर : भागलपुर-दुमका मुख्य मार्ग पर पिस्ता चौक के पास शनिवार की देर रात ट्रक के धक्के से बाइक पर सवार जगदीशपुर के मखना मखना गांव के बजरंगी चौधरी (50) की मौत हो गयी. हादसे में बजरंगी का पुत्र विक्की चौधरी और उसका एक साल का पोता घायल हो गये. दोनों का निजी क्लिनिक में इलाज चल रहा है.
हादसे के बाद आक्रोशित इनके परिजनों और ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर रात में ही पिस्ता चौक पर रोड जाम कर दिया. सूचना मिलने पर जगदीशपुर के थानाध्यक्ष थानाध्यक्ष नीरज तिवारी पुलिस बल के साथ पहुंचे. उन्होंने लोगों को समझा कर शांत कराया. इसके बाद जाम हटाया गया. इसके बाद पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
जानकारी के अनुसार बजरंगी चौधरी अपनी भांजी की शादी में पिस्ता गांव अपने बहनोई प्रसादी चौधरी के यहां गया था. शादी समारोह के दौरान बजरंगी का पोता घर जाने को जिद करने लगा. वह अपने बेटे और पोते को बाइक पर बैठाकर वहां से मखना जाने के लिए निकला. उसे रिश्तेदारों ने रुकने काे कहा, लेकिन पोते की जिद के कारण वह नहीं रुका.
दुमका मार्ग पर पहुंचकर उसने बाइक को जैसे ही अपने गांव की तरफ मोड़ा, पीछे से आ रहे ट्रक ने धक्का मार दिया. बजरंगी चौधरी का पुत्र विक्की व पोता सड़क की बायीं ओर मंदिर के पास जा गिरे. बजरंगी चौधरी बाइक सहित बीच सड़क पर गिर गया. ट्रक उसके सिर को कुचलते हुए निकल गया. मृतक के तीन पुत्र व चार पुत्री हैं. थानाध्यक्ष नीरज तिवारी ने बताया कि छानबीन की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version