पुरबैया हवा ने ”अप्रैल कूल बनाया”
भागलपुर : अप्रैल में तकरीबन पूरे माह हल्की सर्द हवाओं और बारिश से सुकून महसूस कर रहे लोगों पर कुदरत कुछ और दिनों तक मेहरबान रहनेवाला है. मौसम विशेषज्ञोंं के अनुसार मई के पहले हफ्ते तक हल्की बारिश और ठंडी हवाओं का दौर जारी रहेगा. लगातार पूरब से चली हवाओं ने रेगिस्तानी पछुआ पवन का […]
भागलपुर : अप्रैल में तकरीबन पूरे माह हल्की सर्द हवाओं और बारिश से सुकून महसूस कर रहे लोगों पर कुदरत कुछ और दिनों तक मेहरबान रहनेवाला है. मौसम विशेषज्ञोंं के अनुसार मई के पहले हफ्ते तक हल्की बारिश और ठंडी हवाओं का दौर जारी रहेगा. लगातार पूरब से चली हवाओं ने रेगिस्तानी पछुआ पवन का रास्ता रोक तकरीबन अप्रैल के पूरे महीने को कूल बनाये रखा और यही मौसम में लगातार हुये बदलाव की बड़ी वजह बनी.
बदल रहा रेगिस्तानी हवा का रास्ता…: पूर्वी हवाओं की मजबूती की वजह से ही अमूमन बिहार व पूर्वी उत्तर प्रदेश के इलाके में मार्च तक पहुंचने वाली रेगिस्तानी व अफगानी पश्चिमी हवाओं ने अब तक दस्तक नहीं दी है. मौसम वैज्ञानिक वीरेंद्र कुमार के अनुसार मई पहले हफ्ते के बाद पछुआ पवन मजबूत हो सकता है, लेकिन तब तक हल्की बारिश व ठंडी हवाओं का दौर जारी रहेगा.
मक्का, मूंग व आम की फसल को राहत, रबी की फसल को नुकसान
नाथनगर : रविवार तड़के हुयी बारिश और ठंडी तेज हवाओं ने लोगों को गर्मी से राहत बख्श दी, लेकिन रबी की फसल को इससे खासा नुकसान झेलना पड़ा. जबकि, अचानक हुयी इस तेज बारिश मक्का, मूंग, आम व लीची समेत अन्य फलदार फसलों के लिये फायदेमंद साबित होगी.
फिलहाल कम हो गयी पानी की किल्लत: आधी रात को हुयी बारिश से पानी की किल्लत फिलहाल कम हो गयी है. साथ ही फसलों के पटवन की तैयारी में जुटे किसानों काे भी इस बारिश ने तत्काल राहत दी है. सोमवार को हुयी बारिश ने मक्का व मूंग समेत अन्य रबी की फसलों को फायदा पहुंचाया है.