भागलपुर: लोकसभा चुनाव के मतगणना को लेकर शहर की सड़कों पर वाहन काफी कम चले. बाजार व चौक-चौराहे भी कमोबेश खाली ही रहे. अहले सुबह से लोगों का जमावड़ा राजकीय पॉलिटेक्निक के समीप होने लगा था.
बरारी इलाके से बाजार की ओर आने में रास्ते पर पहली बार कई वैरियर लगा देने के कारण कई लोग अपने कार्यालय नहीं जा सके. बाहर से आनेवाली बसों में भी भीड़ नहीं के बराबर थी. खलीफाबाग से लेकर स्टेशन चौक तक आधी दुकानें नहीं खुली थीं. एक बजते-बजते कमोबेश सारी दुकानें खुल गयी थीं और चहल-पहल शुरू हो गयी थी.
सरकारी कार्यालयों में भी कम था काम. समाहरणालय, जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों आदि के कार्यालयों में आम दिनों की अपेक्षा सूनापन था. कर्मचारियों के पास भी काम कम था. तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में भी यही स्थिति थी. अन्य दिनों की तुलना में छात्र-छात्राओं की संख्या नगण्य थी. कार्यालय में कर्मचारी बैठे हुए दिखे. सभी हर 10 मिनट पर मत का रुझान जानने को मोबाइल पर संपर्क साध रहे थे. बाहर से पहुंचनेवाले लोगों से कार्यालय कर्मी रुझान पूछने से नहीं चूक रहे थे.