अमरजीत हत्याकांड : डीआर जांच में कई संदिग्ध सफेदपोश
भागलपुर : तिलकामांझी थाना क्षेत्र के बड़ी पोस्ट ऑफिस के समीप मार्बल व्यवसायी अमरजीत की हत्या मामले में पुलिस जल्द ही गिरफ्तारी शुरू करेगी. जांच के दौरान सीडीआर में कई संदिग्ध सफेदपोशों और आपराधिक छवि के लोगों का नाम सामने आया है. नये एसएसपी आशीष भारती एसआइटी के साथ मामले से संबंधित ज्यादा से जानकारी […]
भागलपुर : तिलकामांझी थाना क्षेत्र के बड़ी पोस्ट ऑफिस के समीप मार्बल व्यवसायी अमरजीत की हत्या मामले में पुलिस जल्द ही गिरफ्तारी शुरू करेगी. जांच के दौरान सीडीआर में कई संदिग्ध सफेदपोशों और आपराधिक छवि के लोगों का नाम सामने आया है. नये एसएसपी आशीष भारती एसआइटी के साथ मामले से संबंधित ज्यादा से जानकारी लेने में जुटे हुए हैं.
एसएसपी ने गुरुवार को मामले में गठित एसआइटी के साथ दो बैठक की. पहली बैठक उन्होंने सुबह की जिसमें उन्होंने मामले में कुछ अन्य बिंदुओं पर भी जांच करने का टास्क दिया. वहीं शाम के वक्त एसआइटी के साथ हुई दूसरी बैठक में उन्होंंने उक्त बिंदुओं की रिपोर्ट मांगी. देर रात मामले में एसएसपी ने एसआइटी के साथ समीक्षा बैठक की.
इससें डीआइजी के समक्ष अनुसंधान के दौरान मामले से जुड़े कुछ सफेदपोश और आपराधिक छवि के लोगों के नाम की सूची प्रस्तुत की गयी. उक्त सूची की समीक्षा करते हुए डीआइजी ने सूची में शामिल सभी लोगों का वेरिफिकेशन कर मामले में जल्द गिरफ्तारी की कार्रवाई शुरू करने का निर्देश दिया है.