भागलपुर : अमरजीत हत्याकांड, अब तक 23 लोगों से पूछताछ
भागलपुर : मार्बल व्यवसायी अमरजीत राय उर्फ बिट्टू के हत्याकांड मामले में एक तरफ जहां पुलिस मामले के तह तक पहुंचने की बात कह रही है. वहीं मामले में पंद्रह दिन बीत जाने के बाद अबतक अभिषेक के अलावा किसी और की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. मामले में अभी तक संदेह के आधार पर […]
भागलपुर : मार्बल व्यवसायी अमरजीत राय उर्फ बिट्टू के हत्याकांड मामले में एक तरफ जहां पुलिस मामले के तह तक पहुंचने की बात कह रही है. वहीं मामले में पंद्रह दिन बीत जाने के बाद अबतक अभिषेक के अलावा किसी और की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. मामले में अभी तक संदेह के आधार पर कुल 23 लोगों से पूछताछ हुई है.
जहां एक तरफ मामले की जांच के लिए गठित एसआइटी में शहर के प्रमुख थानों के प्रभारियों को शामिल किया गया है. जांच कर रहे थानेदार तो अब पुराने मामलों में पूछे जाने पर हत्याकांड की गुत्थी में उलझे होने की बात कहते दिख रहे हैं. मामले में अनुसंधान के दौरान पुलिस के सामने कुछ संदिग्ध फोन नंबर आये थे. सूत्रों के अनुसार पुलिस मामले में शामिल सात शूटरों में से किसी को भी पकड़ना तो दूर किसी की भी पहचान भी नहीं कर पायी है.
स्पेयर पार्ट सेल्समैन से पूछताछ
शुक्रवार को पुलिस ने टॉवर डंपिंग में सामने आए एक संदिग्ध नंबर के आधार पर एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए थाने पहुंची. युवक का चेहरा फुटेज में मौजूद एक व्यक्ति से मिलता जुलता होने की वजह से पुलिस ने दिन भर थाने में ही बैठा कर रखा. पूरी तरह सत्यापित करने के बाद उसे छोड़ दिया गया. हिरासत में लिया गया युवक एक ऑटोमोबाइल स्पेयर पार्ट कंपनी का सेल्समैन था. उक्त युवक ने घटना के वक्त घटनास्थल से ही किसी व्यक्ति को फोन किया था. जिसके आधार पर पुलिस ने उसे हिरासत में लिया था.