भागलपुर : बदल रहा है मौसम, खुद व बच्चों का रखें ध्यान
भागलपुर : थोड़ी-सी लापरवाही बड़ी परेशानी पैदा कर सकती है. बदले मौसम में बड़े के साथबच्चे भी हो सकते हैं बीमार. डॉ आरके सिन्हा ने बताया बदलते मौसम में सबसे ज्यादा प्रभावित छोटे बच्चे होते हैं. बच्चों में उल्टी, दस्त, बुखार और सांस फूलने की बीमारी होती है. समय से इस बीमारी पर ध्यान नहीं […]
भागलपुर : थोड़ी-सी लापरवाही बड़ी परेशानी पैदा कर सकती है. बदले मौसम में बड़े के साथबच्चे भी हो सकते हैं बीमार. डॉ आरके सिन्हा ने बताया बदलते मौसम में सबसे ज्यादा प्रभावित छोटे बच्चे होते हैं.
बच्चों में उल्टी, दस्त, बुखार और सांस फूलने की बीमारी होती है. समय से इस बीमारी पर ध्यान नहीं देने से निमोनिया समेत कई और बीमारी हो जाती है. जो आगे चल कर शरीर में खून और पानी की कमी पैदा कर देती है, जो जीवन के लिए खतरनाक हो जाता है. मस्तिष्क ज्वर भी बच्चों को ज्यादा हो रहा है.
इस बीमारी का लक्षण है कि बच्चों को बुखार जाता है, पेशाब कम होता है, आंख पीला हो जाता है, सांस तेजी से लेने लगता है, मन बेचैन रहता है, छोटा बच्चा मां का दूध नहीं पीता है. बीमार होने के बाद बच्चों को तुरंत चिकित्सक के पास ले जाना चाहिए. नमक चीनी का घोल देना चाहिए.
अगर बच्चा छोटा है और मां के दूध का सेवन करता है, तो मां ऐसे बच्चों को लगातार दूध पिलाये. मां के दूध में रोग निरोधक क्षमता ज्यादा होती है. बड़ा बच्चा है तो उसे नमक चीनी का घोल लगातार दे. बाहर के खाने से पहरेज करें. गर्म भोजन करें और ज्यादा देर तक भूखे न रहे. बीमारी का लक्षण दिखने पर सीधे चिकित्सक से संपर्क करें.