भागलपुर : भागलपुर शहर में स्मार्ट सिटी योजना के तहत शहर में स्मार्ट बस स्टैंड का निर्माण होगा. इसके लिए नगर आयुक्त सह सीइओ श्याम बिहारी मीणा ने स्मार्ट सिटी योजना को बना रही पीडीएमसी को यह जिम्मेदारी सौंपी है. पहले स्मार्ट सिटी योजना में बस स्टैंड बनाने की योजना नहीं थी, लेकिन अब इसे योजना में शामिल किया गया है.
पीडीएमसी की ओर से शहर में बस स्टैंड के लिये जमीन देखी जायेगी. सूत्रों के अनुसार नगर आयुक्त सह सीइओ बस स्टैंड और स्मार्ट बस स्टॉपेज स्टॉप बनाने को लेकर इसकी अनुमति को लेकर मिनिस्ट्री ऑफ अर्बन डवलपमेंट को पत्र भेजा जायेगा, ताकि वहां से इस योजना की अनुमति मिल जाये. वहीं शहर में 23.7 किलो मीटर बनने वाली स्मार्ट सड़क वाले रास्ते में बस रुकने के लिए स्मार्ट स्टॉपेज स्टॉप बनाया जायेगा.